ETV Bharat / state

टंकी से आई गुर्राने की आवाज, सेप्टिक टैंक में झांका तो उड़ गए साहब के होश - Leopard fell into septic tank - LEOPARD FELL INTO SEPTIC TANK

पारा इन दिनों न सिर्फ इंसानों पर कहर बनकर टूट रहा है बल्कि जंगली जानवरों पर भी कहर ढा रहा है. सिहावा में सेप्टिक टैंक से लगातार गुर्राने की आवाज आ रही थी. घरवालों ने जब टैंक के भीतर झांका तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार तेंदुए को टैंक से बाहर निकाला जा सका.

Leopard fell into septic tank
वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 4:44 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:22 PM IST

धमतरी: सिहावा में पारा 40 के पार पहुंच गया है. जबरदस्त लू के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इंसान तो इंसान जानवर भी गर्मी से परेशान हैं. इंसान तो अपने खाने और पानी की तलाश कर ले रहा है लेकिन जंगली जानवरों का हाल बेहाल है. सिहावा में एक तेंदुआ अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव में आ घुसा. डोंगरी पारा में पानी की तलाश करते करते तेंदुआ एक सेप्टिक टैंक में जा गिरा. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में सफलता मिली.

वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी (ETV Bharat)
वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी (ETV Bharat)

सेप्टिक टैंक में गिरा तेंदुआ: पानी की तलाश में घूमता घूमता तेंदुआ डोंगरी पारा के गांव में पहुंचा. घर से थोड़ी दूर पर एक सेप्टिक टैंक था. तेंदुआ सेप्टिक टैंक के करीब पहुंचा तो उसे वहां पर पानी नजर आया. तेंदुए ने पानी देखते ही छलांग लगा दी. तेंदुआ पानी पीने के लिए तो नीचे कूद गया लेकिन अब छोटे से टैंक से निकलना उसके लिए मुश्किल था. मौके पर बिरगुड़ी वन विभाग की टीम पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए महाराज को वहां से निकाले में टीम भी असफल रही. गांव वालों के मुताबिक तेंदुआ रात करीब तीन बजे टैंक में गिरा था. लोगों को तेंदुए के गिरे होने की सूचना सुबह मिली जब टैंक के पास से गुर्राने की आवाजें सुनाई पड़ी.

''तेंदुआ सेप्टिक टैंक में गिर गया था. हमने पहले सीढ़ी लगाकर उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वो नहीं निकला पाया. बाद में हमने जेसीबी की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर तेंदुए का बाहर निकाला. सेप्टिक टैंक में तेंदुए के साथ एक बिल्ली भी थी उसे भी रेस्क्यू किया''. - कृष्णा जाधव, DFO

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मंगाया गया जेसीबी: वन विभाग की टीम जब टैंक से तेंदुए को निकालने में असफल रही तब मौके पर जेसीबी मंगाया गया है. जेसीबी की मदद से टैंक को तोड़ा गया फिर वहां फंसे तेंदुए को आजाद कराया गया. गर्मी के चलते लगातार जंगली जीव खाने और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.

तेंदुआ हुआ हीट स्ट्रोक का शिकार, 108 डिग्री बुखार के बाद मौत , भालू को भी लग चुकी है लू - Nautapa Effect of Chhattisgarh
मनेंद्रगढ़ के सिद्धबाबा पहाड़ में तेंदुए की एंट्री, दहशत में आसपास के लोग - leopard in Manendragarh
तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान जारी, वन अमले के साथ डीएफओ भी मौके पर - leopard rescue Operation

धमतरी: सिहावा में पारा 40 के पार पहुंच गया है. जबरदस्त लू के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इंसान तो इंसान जानवर भी गर्मी से परेशान हैं. इंसान तो अपने खाने और पानी की तलाश कर ले रहा है लेकिन जंगली जानवरों का हाल बेहाल है. सिहावा में एक तेंदुआ अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव में आ घुसा. डोंगरी पारा में पानी की तलाश करते करते तेंदुआ एक सेप्टिक टैंक में जा गिरा. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में सफलता मिली.

वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी (ETV Bharat)
वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी (ETV Bharat)

सेप्टिक टैंक में गिरा तेंदुआ: पानी की तलाश में घूमता घूमता तेंदुआ डोंगरी पारा के गांव में पहुंचा. घर से थोड़ी दूर पर एक सेप्टिक टैंक था. तेंदुआ सेप्टिक टैंक के करीब पहुंचा तो उसे वहां पर पानी नजर आया. तेंदुए ने पानी देखते ही छलांग लगा दी. तेंदुआ पानी पीने के लिए तो नीचे कूद गया लेकिन अब छोटे से टैंक से निकलना उसके लिए मुश्किल था. मौके पर बिरगुड़ी वन विभाग की टीम पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए महाराज को वहां से निकाले में टीम भी असफल रही. गांव वालों के मुताबिक तेंदुआ रात करीब तीन बजे टैंक में गिरा था. लोगों को तेंदुए के गिरे होने की सूचना सुबह मिली जब टैंक के पास से गुर्राने की आवाजें सुनाई पड़ी.

''तेंदुआ सेप्टिक टैंक में गिर गया था. हमने पहले सीढ़ी लगाकर उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वो नहीं निकला पाया. बाद में हमने जेसीबी की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर तेंदुए का बाहर निकाला. सेप्टिक टैंक में तेंदुए के साथ एक बिल्ली भी थी उसे भी रेस्क्यू किया''. - कृष्णा जाधव, DFO

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मंगाया गया जेसीबी: वन विभाग की टीम जब टैंक से तेंदुए को निकालने में असफल रही तब मौके पर जेसीबी मंगाया गया है. जेसीबी की मदद से टैंक को तोड़ा गया फिर वहां फंसे तेंदुए को आजाद कराया गया. गर्मी के चलते लगातार जंगली जीव खाने और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.

तेंदुआ हुआ हीट स्ट्रोक का शिकार, 108 डिग्री बुखार के बाद मौत , भालू को भी लग चुकी है लू - Nautapa Effect of Chhattisgarh
मनेंद्रगढ़ के सिद्धबाबा पहाड़ में तेंदुए की एंट्री, दहशत में आसपास के लोग - leopard in Manendragarh
तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान जारी, वन अमले के साथ डीएफओ भी मौके पर - leopard rescue Operation
Last Updated : May 28, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.