ETV Bharat / state

चारपाई के नीचे तेंदुए को देख परिवार के उड़े होश, चार घंटे तक घर में टहलता रहा, सीओ पर किया हमला

यूपी के संभल जिले के एक गांव में घर में तेंदुआ (Leopard entered house) घुस गया. तेंदुए की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 3:59 PM IST

संभल जिले के एक गांव में घर में घुसा था तेंदुआ

संभल : जिले के हयातनगर थाना इलाके के गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया. घर में तेंदुआ घुसने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. तेंदुए के घुसने पर परिवार के लोग कमरे में कैद हो गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे तक तेंदुआ घर में रहा. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के हमले में सीओ घायल हो गए. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कब्जे में कर लिया है.

सुबह करीब 8 बजे घर में घुसा तेंदुआ : जानकारी के मुताबिक, हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा निवासी राम कुमार के घर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक तेंदुआ घुस आया. उस समय परिवार के लोग घर के कामकाज निपटा रहे थे. परिवार के लोगों की नजर जैसे ही बरामदे में चारपाई के नीचे बैठे तेंदुए पर पड़ी तो घबराकर कुछ लोग बाहर की ओर दौड़े. जबकि, परिवार की महिलाएं कमरे के भीतर कैद हो गईं. रामकुमार के घर में तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हाथों में लाठियां लेकर लोग घरों की छत पर पहुंच गए. इसी बीच सूचना मिलते ही हयात नगर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों का कहना है कि 11:00 बजे तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिसे लेकर काफी नाराजगी थी. 11 बजे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

तेंदुए को पकड़ने के लिए चलाया रेस्क्यू : वहीं, संभल सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर हमला कर दिया, जिससे उनका पैर लहूलुहान हो गया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया. रेस्क्यू के दौरान दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. तेंदुए को पकड़ने गई टीम के पास बेहोशी का इंजेक्शन नहीं था, जिस वजह से चारपाई को उल्टा कर पुलिस की भारी भरकम टीम ने उसे दबाकर कब्जे में किया. काफी देर बाद बेहोशी का इंजेक्शन मंगाकर तेंदुए को लगाया गया, तब कहीं जाकर वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया. इस दौरान लोगों में डर का माहौल साफ देखा गया.

तेंदुए को देखते ही घर में दुबकी : रेखा ने बताया कि उसने पहली बार अपनी आंखों के सामने तेंदुए को देखा था. तेंदुए को देखने के बाद मौत सामने नजर आ रही थी. तेंदुए से बचने के लिए वह कमरे में दुबक गई थी और भगवान से प्रार्थना कर रही थी. तेंदुए को पकड़ने के बाद उसकी जान में जान आई है, लेकिन अभी भी डर बना हुआ है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि वह तेंदुए के हमले में घायल हुए हैं. उनके पैर में तेंदुए ने अपने दांतों से काटा है, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. फिलहाल रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ लिया गया है. वन विभाग के पास बेहोश करने वाला इंजेक्शन नहीं था, काफी देर बाद इंजेक्शन मंगाकर उसे बेहोश किया गया.

यह भी पढ़ें : दो सप्ताह से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया, पिंजरे में दहाड़ा, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : आगरा में तेंदुए की दहशत; किसानों ने खेत में घूमते देखा जंगली जानवर, आप भी देखें VIDEO

संभल जिले के एक गांव में घर में घुसा था तेंदुआ

संभल : जिले के हयातनगर थाना इलाके के गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया. घर में तेंदुआ घुसने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. तेंदुए के घुसने पर परिवार के लोग कमरे में कैद हो गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे तक तेंदुआ घर में रहा. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के हमले में सीओ घायल हो गए. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कब्जे में कर लिया है.

सुबह करीब 8 बजे घर में घुसा तेंदुआ : जानकारी के मुताबिक, हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा निवासी राम कुमार के घर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक तेंदुआ घुस आया. उस समय परिवार के लोग घर के कामकाज निपटा रहे थे. परिवार के लोगों की नजर जैसे ही बरामदे में चारपाई के नीचे बैठे तेंदुए पर पड़ी तो घबराकर कुछ लोग बाहर की ओर दौड़े. जबकि, परिवार की महिलाएं कमरे के भीतर कैद हो गईं. रामकुमार के घर में तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हाथों में लाठियां लेकर लोग घरों की छत पर पहुंच गए. इसी बीच सूचना मिलते ही हयात नगर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों का कहना है कि 11:00 बजे तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिसे लेकर काफी नाराजगी थी. 11 बजे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

तेंदुए को पकड़ने के लिए चलाया रेस्क्यू : वहीं, संभल सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर हमला कर दिया, जिससे उनका पैर लहूलुहान हो गया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया. रेस्क्यू के दौरान दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. तेंदुए को पकड़ने गई टीम के पास बेहोशी का इंजेक्शन नहीं था, जिस वजह से चारपाई को उल्टा कर पुलिस की भारी भरकम टीम ने उसे दबाकर कब्जे में किया. काफी देर बाद बेहोशी का इंजेक्शन मंगाकर तेंदुए को लगाया गया, तब कहीं जाकर वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया. इस दौरान लोगों में डर का माहौल साफ देखा गया.

तेंदुए को देखते ही घर में दुबकी : रेखा ने बताया कि उसने पहली बार अपनी आंखों के सामने तेंदुए को देखा था. तेंदुए को देखने के बाद मौत सामने नजर आ रही थी. तेंदुए से बचने के लिए वह कमरे में दुबक गई थी और भगवान से प्रार्थना कर रही थी. तेंदुए को पकड़ने के बाद उसकी जान में जान आई है, लेकिन अभी भी डर बना हुआ है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि वह तेंदुए के हमले में घायल हुए हैं. उनके पैर में तेंदुए ने अपने दांतों से काटा है, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. फिलहाल रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ लिया गया है. वन विभाग के पास बेहोश करने वाला इंजेक्शन नहीं था, काफी देर बाद इंजेक्शन मंगाकर उसे बेहोश किया गया.

यह भी पढ़ें : दो सप्ताह से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया, पिंजरे में दहाड़ा, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : आगरा में तेंदुए की दहशत; किसानों ने खेत में घूमते देखा जंगली जानवर, आप भी देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.