ETV Bharat / state

सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए की तलाश जारीः जानें, यहां तक कैसे आया तेंदुआ

Leopard in Seraikela. सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. फिलहाल तेदुए के नहीं मिलने तक आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट संख्या 1 को बंद रखने का फैसला लिया गया.

leopard entered at plant in Seraikela Forest department team trying to rescue
सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 10:06 PM IST

सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम जुटी

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या 1 स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रविवार सुबह तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन विभाग और कंपनी प्रबंधन लगातार अलर्ट है. सुबह 9:29 बजे तेंदुए को कंपनी के अंदर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद से कर्मियों के साथ साथ पदाधिकारियो में हड़कंप है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है.

आरएसबी कंपनी के प्लांट संख्या 1 में तेंदुआ घुसने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बदाद कंपनी प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर तेंदुए को घूमता हुआ पाया गया. इस घटना के बाद फौरन सरायकेला वन प्रमंडल को सूचित किया गया, सरायकेला उपायुक्त और डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. प्लांट 1 के अंदर ड्रोन कैमरे के सहायता से चप्पे-चप्पे की निगरानी जारी है. हालांकि देर शाम तक तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है.

इस मामले की पड़ताल करने पहुंचे सरायकेला वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि कंपनी के शौचालय के पास तेंदुए के पंजे के निशान प्राप्त हुए हैं, जिसमें खून भी लगा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेंदुआ घायल हो गया है. इधर वन विभाग के पास मौजूद संसाधन के साथ तेंदुए का रेक्यु जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा जिला से वन विभाग के एक्सपर्ट को बुलाया गया है.

संभवतः ट्रक में माल के साथ आया तेंदुआः

प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र फेज एक के पास आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के बगल में एक दूसरी कंपनी के माल को ट्रक में लेकर आए. इस बाबत ट्रक चालक ने बताया कि सुबह एक दूसरे ट्रक के पास से तेंदुए को भटकता हुआ देखा, जो छलांग मार कर आरएसबी कंपनी के भीतर चला गया. वन विभाग द्वारा भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः उसी ट्रक में तेंदुआ इस औद्योगिक क्षेत्र आ गया है. इसके साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह ट्रक किस क्षेत्र से आया है.

तेंदुआ के नहीं मिलने तक बंद रहेगा प्लांटः

आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट संख्या 1 में तेंदुआ होने की सूचना पर सरायकेला जिला प्रशासन वन विभाग और कंपनी प्रबंधन भी परेशान है. कंपनी की अधिकारी जया सिंह ने बताया है कि जब तक वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता तब तक प्लांट बंद रहेगा और प्रोडक्शन कार्य नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी में कुल 600 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट को बंद रखा गया है.

इसे भी पढे़ं- आदित्यपुर आरसीबी प्लांट 1 में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

इसे भी पढे़ं- पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं 51 तेंदुआ, केंद्रीय वन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

इसे भी पढ़े- Video: पीटीआर में शुरू हुआ बोमा तकनीक से हिरण और चीतल का रेस्क्यू

सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम जुटी

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या 1 स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रविवार सुबह तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन विभाग और कंपनी प्रबंधन लगातार अलर्ट है. सुबह 9:29 बजे तेंदुए को कंपनी के अंदर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद से कर्मियों के साथ साथ पदाधिकारियो में हड़कंप है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है.

आरएसबी कंपनी के प्लांट संख्या 1 में तेंदुआ घुसने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बदाद कंपनी प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर तेंदुए को घूमता हुआ पाया गया. इस घटना के बाद फौरन सरायकेला वन प्रमंडल को सूचित किया गया, सरायकेला उपायुक्त और डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. प्लांट 1 के अंदर ड्रोन कैमरे के सहायता से चप्पे-चप्पे की निगरानी जारी है. हालांकि देर शाम तक तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है.

इस मामले की पड़ताल करने पहुंचे सरायकेला वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि कंपनी के शौचालय के पास तेंदुए के पंजे के निशान प्राप्त हुए हैं, जिसमें खून भी लगा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेंदुआ घायल हो गया है. इधर वन विभाग के पास मौजूद संसाधन के साथ तेंदुए का रेक्यु जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा जिला से वन विभाग के एक्सपर्ट को बुलाया गया है.

संभवतः ट्रक में माल के साथ आया तेंदुआः

प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र फेज एक के पास आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के बगल में एक दूसरी कंपनी के माल को ट्रक में लेकर आए. इस बाबत ट्रक चालक ने बताया कि सुबह एक दूसरे ट्रक के पास से तेंदुए को भटकता हुआ देखा, जो छलांग मार कर आरएसबी कंपनी के भीतर चला गया. वन विभाग द्वारा भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः उसी ट्रक में तेंदुआ इस औद्योगिक क्षेत्र आ गया है. इसके साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह ट्रक किस क्षेत्र से आया है.

तेंदुआ के नहीं मिलने तक बंद रहेगा प्लांटः

आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट संख्या 1 में तेंदुआ होने की सूचना पर सरायकेला जिला प्रशासन वन विभाग और कंपनी प्रबंधन भी परेशान है. कंपनी की अधिकारी जया सिंह ने बताया है कि जब तक वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता तब तक प्लांट बंद रहेगा और प्रोडक्शन कार्य नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी में कुल 600 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट को बंद रखा गया है.

इसे भी पढे़ं- आदित्यपुर आरसीबी प्लांट 1 में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

इसे भी पढे़ं- पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं 51 तेंदुआ, केंद्रीय वन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

इसे भी पढ़े- Video: पीटीआर में शुरू हुआ बोमा तकनीक से हिरण और चीतल का रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.