ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, वन महकमे में मचा हड़कंप - LEOPARD CUB DIED IN HALDWANI

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई. वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुट गई है.

Leopard Cub died after being hit by an unknown vehicle
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लेपर्ड की मौत (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 9:46 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय ज्योलीकोट के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई. गुलदार के शावक की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना देर शाम की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर लेकर लेकर आई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत: वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा ने बताया कि बीती शाम नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट एक नंबर मोड़ के पास राहगीरों को एक लैपर्ड का शावक घायल अवस्था में देखा. राहगीरों की सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. लैपर्ड कैट के मुंह से खून निकल रहा था.टीम घायल लैपर्ड शावक को लेकर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि किसी वाहन की चपेट में आने से लैपर्ड के शावक की मौत हुई है.

पड़ताल में जुटी वन विभाग की टीम: उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक गुलदार के शावक की उम्र 2 साल के आसपास से है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया में किसी वाहन के चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है.
पढ़ें-सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत

हल्द्वानी: नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय ज्योलीकोट के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई. गुलदार के शावक की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना देर शाम की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर लेकर लेकर आई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत: वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा ने बताया कि बीती शाम नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट एक नंबर मोड़ के पास राहगीरों को एक लैपर्ड का शावक घायल अवस्था में देखा. राहगीरों की सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. लैपर्ड कैट के मुंह से खून निकल रहा था.टीम घायल लैपर्ड शावक को लेकर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि किसी वाहन की चपेट में आने से लैपर्ड के शावक की मौत हुई है.

पड़ताल में जुटी वन विभाग की टीम: उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक गुलदार के शावक की उम्र 2 साल के आसपास से है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया में किसी वाहन के चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है.
पढ़ें-सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.