ETV Bharat / state

शराब के नशे में प्रवासी मजदूर ने पुलिस को किया फोन, कहा- तेंदुए ने मेरे साथियों को उतार दिया मौत के घाट - Leopard attack rumor - LEOPARD ATTACK RUMOR

Leopard attack rumor: हमीरपुर पुलिस को गलत सूचना मिलने पर जंगल की खाक छाननी पड़ी और सर्च ऑपरेशन के दौरान पता लगा कि सूचना देने वाला शख्स अक्सर शराब के नशे में रहता है और उसने गलत सूचना दी है. डिटेल में पढ़ें खबर...

पुलिस ने जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 3:55 PM IST

हमीरपुर: गांव बल्ह के बल्ह नाले में 7 प्रवासियों को तेंदुए द्वारा मारे जाने की खबर से मंगलवार सुबह दहशत का माहौल बन गया. पुलिस थाना हमीरपुर में सुबह 7 बजे एक प्रवासी मजदूर विनोद ने पहुंचकर बताया कि उसके साथ रहने वाले सात प्रवासी मजदूरों को बल्ह नाले में तेंदुए ने हमला कर मार डाला.

ललित महंत, एसएचओ (ETV Bharat)

इन सातों लोगों में दो से तीन बच्चे भी बताए गए. सूचना मिलने पर तुरंत सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ ललित महंत की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और बल्ह नाले में जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

करीब 2 घंटे तक पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मौके पर मौजूद SHO ललित मंहत ने बताया "पुलिस ने और वन विभाग की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. पुलिस ने शिकायतकर्ता के परिजनों से फोन पर बात की. उन्होंने कहा सभी लोग सुरक्षित हैं और घर में है. प्रवासी मजदूर अक्सर शराब के नशे में रहता है जिस वजह से उसने पुलिस में सूचना दी."

वहीं, वन विभाग के आरओ ने बताया "विभाग को तेंदुए द्वारा सात लोगों के ऊपर हमला करने के बाद मारे जाने की सूचना मिली थी. इसको लेकर बल्ह नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया. यह मात्र एक अफवाह थी."

ये भी पढ़ें: मंडी बाईपास की 4 टनल बनकर तैयार, शहर को मिलेगी जाम से निजात, जानें यातायात के लिए कब होगा शुरू ?

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के डीए-एरियर के भुगतान को लेकर आज होने वाली आम सभा स्थगित, सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया

हमीरपुर: गांव बल्ह के बल्ह नाले में 7 प्रवासियों को तेंदुए द्वारा मारे जाने की खबर से मंगलवार सुबह दहशत का माहौल बन गया. पुलिस थाना हमीरपुर में सुबह 7 बजे एक प्रवासी मजदूर विनोद ने पहुंचकर बताया कि उसके साथ रहने वाले सात प्रवासी मजदूरों को बल्ह नाले में तेंदुए ने हमला कर मार डाला.

ललित महंत, एसएचओ (ETV Bharat)

इन सातों लोगों में दो से तीन बच्चे भी बताए गए. सूचना मिलने पर तुरंत सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ ललित महंत की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और बल्ह नाले में जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

करीब 2 घंटे तक पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मौके पर मौजूद SHO ललित मंहत ने बताया "पुलिस ने और वन विभाग की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. पुलिस ने शिकायतकर्ता के परिजनों से फोन पर बात की. उन्होंने कहा सभी लोग सुरक्षित हैं और घर में है. प्रवासी मजदूर अक्सर शराब के नशे में रहता है जिस वजह से उसने पुलिस में सूचना दी."

वहीं, वन विभाग के आरओ ने बताया "विभाग को तेंदुए द्वारा सात लोगों के ऊपर हमला करने के बाद मारे जाने की सूचना मिली थी. इसको लेकर बल्ह नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया. यह मात्र एक अफवाह थी."

ये भी पढ़ें: मंडी बाईपास की 4 टनल बनकर तैयार, शहर को मिलेगी जाम से निजात, जानें यातायात के लिए कब होगा शुरू ?

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के डीए-एरियर के भुगतान को लेकर आज होने वाली आम सभा स्थगित, सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.