ETV Bharat / state

बकरियां चराने जंगल गया था शख्स, तेंदुए ने घात लगाकर कर दिया हमला - Leopard attack on man

Leopard attack on man: तेंदुए ने दिनदहाड़े जंगल में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल शख्स को नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है.

Leopard attack in Nahan
तेंदुए ने एक व्यक्ति को किया घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:20 PM IST

सिरमौर: नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कौलांवालाभूड़ पंचायत के कोटड़ी गांव के पास एक तेंदुए ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले में घायल 43 वर्षीय अख्तर अली निवासी गांव कोटड़ी को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. तेंदुए के हमले में शख्स को मुंह व बाजू पर चोटें आई हैं.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने कौलांवालाभूड़ से कोटड़ी गांव के समीप उस वक्त यह हमला किया जब अख्तर अली साथ लगते जंगल में बकरियां चराने गया था.

इसी बीच अचानक तेंदुआ उस पर झपट पड़ा और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां अख्तर घायल अवस्था में मिला और तेंदुआ मौके से भाग गया.

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी जिसके बाद घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने व ग्रामीणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.

घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान धनबीर ठाकुर ने बताया कि जंगल में बकरियां चराते वक्त अख्तर पर तेंदुए ने हमला किया है. नाहन मेडिकल कॉलेज में घायल का उपचार जारी है. वहीं, वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि फिर ऐसी कोई अप्रिय घटना सामने न आए.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

सिरमौर: नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कौलांवालाभूड़ पंचायत के कोटड़ी गांव के पास एक तेंदुए ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले में घायल 43 वर्षीय अख्तर अली निवासी गांव कोटड़ी को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. तेंदुए के हमले में शख्स को मुंह व बाजू पर चोटें आई हैं.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने कौलांवालाभूड़ से कोटड़ी गांव के समीप उस वक्त यह हमला किया जब अख्तर अली साथ लगते जंगल में बकरियां चराने गया था.

इसी बीच अचानक तेंदुआ उस पर झपट पड़ा और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां अख्तर घायल अवस्था में मिला और तेंदुआ मौके से भाग गया.

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी जिसके बाद घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने व ग्रामीणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.

घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान धनबीर ठाकुर ने बताया कि जंगल में बकरियां चराते वक्त अख्तर पर तेंदुए ने हमला किया है. नाहन मेडिकल कॉलेज में घायल का उपचार जारी है. वहीं, वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि फिर ऐसी कोई अप्रिय घटना सामने न आए.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.