ETV Bharat / state

बगहा में स्वास्थ्य कर्मी पर तेंदुआ का हमला, साइकिल ने बचा ली जान, जानें कैसे? - Bagaha Leopard Attack - BAGAHA LEOPARD ATTACK

Valmiki Tiger Reserve: बिहार के बगहा में तेंदुआ का हमला का मामला सामने आया है. एक स्वास्थ्य कर्मी पर अचानक से हमला कर दिया, हालांकि स्वास्थ्य कर्मी को अपनी साइकिल को धन्यवाद करना चाहिए जिससे उसकी जान बच गयी. जानिए कैसे एक साइकिल ने तेंदुआ से जान बचायी. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में तेंदुआ का हमला
बगहा में तेंदुआ का हमला (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 8:37 AM IST

पटनाः बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में अमूमन मानव-वन्य जीव संघर्ष होते रहता है. इसी क्रम में वाल्मिकीनगर के छाता चौक के पास मनोविनोद स्थल के सामने एक तेंदुआ के बच्चे ने उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत पर हमला बोल दिया. स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. हालांकि जख्म मामूली है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.

साइकिल ने बचा ली जानः स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत ने बताया कि ड्यूटी करने के बाद वे स्पताल रोड से अपने घर साइकिल चलाकर ई-टाइप कॉलोनी जा रहा था. इसी क्रम में छाता चौक से सटे मनोविनोद स्थल के सामने अचानक एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और मेरे पैर पर पंजा दे मारा. जिसके बाद वे गिर गए. गिरक उठा ही था कि तेंदुआ दुबारा हमला बोल दिया. जिसके बाद मैने अपनी साइकिल उठाकर उसके शरीर पर फेंक दिया. साइकिल फेंकने के बाद तेंदुआ फिर जंगल की तरफ भाग निकला.

"मैं ड्यूटी से घर जा रहा था इसी दौरान एक तेंदुआ ने पैर पर पंजा मारकर घायल कर दिया. मैं हमले में गिर गया. जब वह दोबारा में हमला करना चाह तो साइकिल उठाकर तेंदुआ पर फेक दिया. इससे तेंदुआ भाग गया तब जान बची." -दारा राउत, जख्मी

तेंदुआ के हमले में घायल स्वास्थ्यकर्मी
तेंदुआ के हमले में घायल स्वास्थ्यकर्मी (ETV Bharat)

पैर में जख्मः घटना के तुरंत बाद मौके पर अन्य लोग पहुंच गए. जिसके बाद घायल स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मरहम पट्टी की. डॉक्टर ने बताया कि पैर में थोड़ा सा जख्म था जो कि तेंदुआ के नाखून से लगा था. दवा दी गयी गयी है. घाव ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

पटनाः बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में अमूमन मानव-वन्य जीव संघर्ष होते रहता है. इसी क्रम में वाल्मिकीनगर के छाता चौक के पास मनोविनोद स्थल के सामने एक तेंदुआ के बच्चे ने उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत पर हमला बोल दिया. स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. हालांकि जख्म मामूली है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.

साइकिल ने बचा ली जानः स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत ने बताया कि ड्यूटी करने के बाद वे स्पताल रोड से अपने घर साइकिल चलाकर ई-टाइप कॉलोनी जा रहा था. इसी क्रम में छाता चौक से सटे मनोविनोद स्थल के सामने अचानक एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और मेरे पैर पर पंजा दे मारा. जिसके बाद वे गिर गए. गिरक उठा ही था कि तेंदुआ दुबारा हमला बोल दिया. जिसके बाद मैने अपनी साइकिल उठाकर उसके शरीर पर फेंक दिया. साइकिल फेंकने के बाद तेंदुआ फिर जंगल की तरफ भाग निकला.

"मैं ड्यूटी से घर जा रहा था इसी दौरान एक तेंदुआ ने पैर पर पंजा मारकर घायल कर दिया. मैं हमले में गिर गया. जब वह दोबारा में हमला करना चाह तो साइकिल उठाकर तेंदुआ पर फेक दिया. इससे तेंदुआ भाग गया तब जान बची." -दारा राउत, जख्मी

तेंदुआ के हमले में घायल स्वास्थ्यकर्मी
तेंदुआ के हमले में घायल स्वास्थ्यकर्मी (ETV Bharat)

पैर में जख्मः घटना के तुरंत बाद मौके पर अन्य लोग पहुंच गए. जिसके बाद घायल स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मरहम पट्टी की. डॉक्टर ने बताया कि पैर में थोड़ा सा जख्म था जो कि तेंदुआ के नाखून से लगा था. दवा दी गयी गयी है. घाव ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.