पटनाः बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में अमूमन मानव-वन्य जीव संघर्ष होते रहता है. इसी क्रम में वाल्मिकीनगर के छाता चौक के पास मनोविनोद स्थल के सामने एक तेंदुआ के बच्चे ने उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत पर हमला बोल दिया. स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. हालांकि जख्म मामूली है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.
साइकिल ने बचा ली जानः स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत ने बताया कि ड्यूटी करने के बाद वे स्पताल रोड से अपने घर साइकिल चलाकर ई-टाइप कॉलोनी जा रहा था. इसी क्रम में छाता चौक से सटे मनोविनोद स्थल के सामने अचानक एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और मेरे पैर पर पंजा दे मारा. जिसके बाद वे गिर गए. गिरक उठा ही था कि तेंदुआ दुबारा हमला बोल दिया. जिसके बाद मैने अपनी साइकिल उठाकर उसके शरीर पर फेंक दिया. साइकिल फेंकने के बाद तेंदुआ फिर जंगल की तरफ भाग निकला.
"मैं ड्यूटी से घर जा रहा था इसी दौरान एक तेंदुआ ने पैर पर पंजा मारकर घायल कर दिया. मैं हमले में गिर गया. जब वह दोबारा में हमला करना चाह तो साइकिल उठाकर तेंदुआ पर फेक दिया. इससे तेंदुआ भाग गया तब जान बची." -दारा राउत, जख्मी
पैर में जख्मः घटना के तुरंत बाद मौके पर अन्य लोग पहुंच गए. जिसके बाद घायल स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मरहम पट्टी की. डॉक्टर ने बताया कि पैर में थोड़ा सा जख्म था जो कि तेंदुआ के नाखून से लगा था. दवा दी गयी गयी है. घाव ठीक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
- मात्र 30 सेकेंड के अंदर शिकार को खत्म करने की क्षमता, कैसा होता बाघ का जीवन.. कितनी देर कर सकता है संभोग? - International Tiger Day
- बछड़े का शिकार किया.. लेकिन बिना मांस खाए लौटा तेंदुआ, दहशत में क्यों आए गाम्रीण जानें - Leopard in Bagaha
- Watch Video: नींद में डाला खलल तो हमलावर हुआ तेंदुआ, पर्यटकों की सिट्टी पिट्टी गुम.. - Leopard in bagaha