ETV Bharat / state

रात 1 बजे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, लेखपाल-कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Unnao News - UNNAO NEWS

उन्नाव में लेखपाल व कर्मचारियों की टीम से मारपीट का मामला (Encroachment campaign in Unnao) सामने आया है. बताया जा रहा है कि टीम अतिक्रमण हटाने के लिए देर रात इलाके में पहुंची थी.

अतिक्रमण अभियान चलाने पहुंची टीम
अतिक्रमण अभियान चलाने पहुंची टीम (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:32 PM IST

लेखपाल व कर्मचारियों को पीटा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्नाव : जिले में देर रात अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल व कर्मचारियों की टीम से नाराज लोगों ने मारपीट कर ली. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व अन्य कर्मियों को भीड़ से बचाकर बाहर किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव शहर में छोटे से लेकर बड़े चौराहे के बीच जाम की बड़ी समस्या बनी रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका की टीम व क्षेत्र के लेखपाल देर रात अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जिसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कराई. कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान लेखपाल और वहां पर मौजूद पालिका कर्मियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व नगर पालिका कर्मियों को हटाकर मामले को शांत कराया. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो बिना पूर्व सूचना रात 1:00 बजे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिससे उनमें गुस्सा है. वहीं, लेखपाल की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि अभी तक कर्मचारियों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

इस मामले में सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई ऐसा प्रार्थना पत्र नहीं मिला है जिसके आधार पर वह कार्रवाई कर सकें. प्रार्थना पत्र मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेटों ने नहीं की मां की देखभाल ; बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, जांबाज सिपाही ने बचाई जान - Jhansi News

यह भी पढ़ें : बेटी ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने मार डाला; पिता बोले- बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए दिए थे एक लाख रुपए - Jhansi news

लेखपाल व कर्मचारियों को पीटा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्नाव : जिले में देर रात अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल व कर्मचारियों की टीम से नाराज लोगों ने मारपीट कर ली. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व अन्य कर्मियों को भीड़ से बचाकर बाहर किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव शहर में छोटे से लेकर बड़े चौराहे के बीच जाम की बड़ी समस्या बनी रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका की टीम व क्षेत्र के लेखपाल देर रात अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जिसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कराई. कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान लेखपाल और वहां पर मौजूद पालिका कर्मियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व नगर पालिका कर्मियों को हटाकर मामले को शांत कराया. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो बिना पूर्व सूचना रात 1:00 बजे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिससे उनमें गुस्सा है. वहीं, लेखपाल की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि अभी तक कर्मचारियों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

इस मामले में सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई ऐसा प्रार्थना पत्र नहीं मिला है जिसके आधार पर वह कार्रवाई कर सकें. प्रार्थना पत्र मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेटों ने नहीं की मां की देखभाल ; बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, जांबाज सिपाही ने बचाई जान - Jhansi News

यह भी पढ़ें : बेटी ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने मार डाला; पिता बोले- बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए दिए थे एक लाख रुपए - Jhansi news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.