कानपुर : काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) की ओर से कानपुर में हर साल नवरात्र के समीप ही तीन दिनों तक लेदर मेला लगाया जाता है. इस साल कानपुर के मोतीझील लॉन में लेदर मेला का आयोजन पहली बार चार दिनों तक तीन से छह अक्टूबर तक होगा. इस मेला में सूबे के सभी शहरों से लेदर कारोबारी अपने उत्पादों को लेकर पहुंचेंगे और आमजन के लिए यहां लेदर बैग, पर्स, लैपटॉप बैग, जूते, बेल्ट समेत कई अन्य उत्पाद होंगे, जिनकी वह जमकर खरीदारी कर सकेंगे. सीएलई की ओर से आयोजित होने वाले इस मेला की सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
कई उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र : इस मामले को लेकर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने बताया, कि पिछले साल जो मेला आयोजित हुआ था उसमें 40 हजार लोग आए थे. ऐसे में इस साल चार दिनों तक मेला रहेगा. वहीं, आयोजकों की ओर से बताया गया, कि मेला में खादी के जूते, लेडीज वॉलेट, स्पोर्ट्स शूज, ट्रॉली बैग, लेदर के लांग लेडीज बूट समेत कई ऐसे उत्पाद होंगे जो आकर्षण का केंद्र होंगे.
सस्ते दामों में मिलेंगे ब्रांडेड उत्पाद : सीएलई के चेयरमैन आरके जालान ने बताया, कि मेला में सबसे खास बात यह होगी, कि लोग उन उत्पादों को देख सकेंगे जो कानपुर समेत अन्य शहरों की लेदर टेनरियों में बनते हैं और कई देशों में भेजे जाते हैं. आमजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर के यही उत्पाद या एक तरह से कहें ब्रांडेड उत्पाद बेहद सस्ते दामों में मिल सकेंगे.
यह भी पढ़ें : आगरा में लेदर पार्क की जमीन पर हो रही खेती, जानिए 15 साल से क्यों अटका है यह प्रोजेक्ट
यह भी पढ़ें : कानपुर के मोतीझील मैदान में लगा लेदर मेला, 46 कारोबारियों ने लगाए स्टॉल