चाकसू (जयपुर) : चाकसू क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है और बांधो में पानी की आवक बढ़ रही है. चाकसू के रावता वाला बांध में पानी की आवक बढ़ने से रिसाव शुरू हो गया है. रिसाव के चलते बांध टूटने की आशंका बनी हुई है. पिछले 7 घंटे से नगर प्रशासन मौके पर बांध में रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल रिसाव पर काबू नहीं होने से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना है. वर्ष 2019 में भी यहां बांध के टूटने से जनजीवन प्रभावित हुआ था.
नगरपालिका ईओ बीएल मीणा ने बताया कि बांध में रिसाव रोकने के लिए 2 जेसीबी और LNT मशीन की सहायता से मिट्टी के कट्टे डालकर रिसाव को बंद करने के प्रयास जारी है. साथ ही एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से एनाउंस भी करवाया जा रहा है और ग्रामीणों से आपदा को लेकर सतर्क रहने की बात कही जा रही है. प्रशासन ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों व सामुदायिक केंद्रों में जाने की अपील की है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- फागी में रामसागर बांध की पाल टूटी, निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Flood in Dudu
मौके पर पहुंचे विधायक : पार्षद अनिता सैनी ने कहा कि अगर प्रशासन समय रहते इस ओर ध्यान देता तो आज यह हालात नहीं बनते. कई बार प्रशासन से बांध की मरम्मत की गुहार लगाई गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां पिछले 5 दिन से बांध में पानी का धीरे-धीरे रिसाव हो रहा था, जो आज अधिक बढ़ गया है. अगर बांध टूटता है तो हालत बद्तर हो जाएंगे. विधायक रामावतार बैरवा भी दोपहर बाद अपनी टीम के साथ रावता वाला बांध पर पहुंचे और पूरी स्थित का जायजा लिया. उन्होंने रिसाव को रोकने के लिए मौजूद पालिका ईओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं, एसडीआरएफ टीम भी मौके पर की तैनात गई है.