नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी दिल्ली में भी इसको लेकर उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. इसी कड़ी में चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संगठन की बहनों के साथ राखी मनायी. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संगठन की बहनों ने प्रवीन खंडेलवाल के निवास पर जाकर विशेष रूप से उनको राखी बांधी.
खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष अनेक प्रकार की राखियों के अलावा विशेष रूप से "तिरंगा राखी तथा वसुधैव कुटुंबकम" राखियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. इसके अलावा देश के विभिन्न शहरों के मशहूर उत्पादों को लेकर भी अनेक प्रकार की राखियां बनाई गई, जिनमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की कोसा राखी, कलकत्ता की जूट राखी, मुंबई की रेशम राखी, नागपुर में बनी खादी राखी, जयपुर में सांगानेरी कला राखी, पुणे में बीज राखी, मध्य प्रदेश के सतना में ऊनी राखी, झारखंड में आदिवासी वस्तुओं से बनी बांस की राखी, असम में चाय पत्ती राखी, केरल में खजूर राखी, कानपुर में मोती राखी, वाराणसी में बनारसी कपड़ों की राखी, बिहार की मधुबनी और मैथिली कला राखी, पांडिचेरी में सॉफ्ट पत्थर की राखी, बैंगलोर में फूल राखी आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल की बहन का छलका दर्द, बोलीं- इस बार नहीं बांध सकी.
कैंप के बच्चियों के साथ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने मनाया रक्षाबंधनः वहीं, दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के बीपी सिंह कैंप में रक्षाबंधन के मौके पर पहुंचे और यहां के छोटी छोटी बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान कैंप की बच्चियों ने रमेश बिधूड़ी के हाथों पर राखियां बांधी. इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने बच्चों के बीच मिठाइयां और बैग का वितरण किया. इस दौरान कैंप के छोटे-छोटे बच्चे पूर्व सांसद को अपने बीच पाकर खुश नजर आएं.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- 'समाज महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का ले संकल्प