देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में पांच सीटों में से तीन बीजेपी के खाते में आ चुकी हैं, जबकि कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. वहीं, बीजेपी शेष 2 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अजय टम्टा और टिहरी- गढ़वाल लोकसभा सीट से राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत हासिल की है.
कांग्रेस कार्यालय में जुटने लगे कार्यकर्ता: इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ता चिंतन करते हुए दिखाई दिए. पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर मिल रहे आंकड़ों पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और शुरूआती रुझान के बाद कार्यकर्ताओं के विचारों को भी जानने की कोशिश की.
कांग्रेस बोली देश में बेहतर मिलेंगे रुझान: देश में जिस तरह से मतगणना के बाद शुरुआती रुझान बदले हुए दिखाई दिए हैं, उसके बाद कार्यकर्ताओं में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर भरोसा दिखाई दिया और रुझान के आगे बढ़ाने के साथ-साथ कांग्रेस को बेहतर आंकड़ा मिलने की बात कही गई.
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी: बता दें कि आज पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की मतगणना की गई, उसके बाद ईवीएम के मतो की गणना शुरू हुई.
ये भी पढ़ें-