ETV Bharat / state

'पर्ची' से लेकर मोदी की गारंटी पर गरजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, ईआरसीपी को लेकर कही यह बात - राजस्थान की 16वीं विधानसभा

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में आज मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने विचार रखे. उन्होंने राजस्थान की पर्ची से लेकर मोदी की गारंटी तक हर मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

Leader opposition Tika Ram Jully
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 7:53 PM IST

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में अपने विचार रखे. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं और नीतियों की खूबियां गिनाने के साथ ही राजस्थान की पर्ची से लेकर मोदी की गारंटी तक हर मुद्दे के बहाने भाजपा पर निशाना साधा. ईआरसीपी, राजीव गांधी युवा मित्र सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार से जवाब मांगा.

उन्होंने महात्मा गांधी को याद कर अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि आज ही के दिन उनकी हत्या की गई. एक विचारधारा के लोग जिन्होंने गांधी जी को मार दिया. लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं मार सके. महात्मा गांधी पर गोली चलाने वाले की तारीफ होती है. जयंती मनाई जाती है. हमारी पार्टी ने पहली बार किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया. मुझे दुख हुआ जब राज्यपाल से यहां असत्य वाचन करवाया गया. छह महीने पहले उन्होंने इसी सरकार की इसी सदन में तारीफ की थी. आमतौर पर विभागों से जानकारी मांगी जाती है और मंत्रिमंडल अभिभाषण तैयार करता है. लेकिन इस बार ऐसा लगा कि जैसे पर्ची दिल्ली से आई. वैसे ही अभिभाषण भी दिल्ली से आया.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में फिर हुआ पर्ची का जिक्र, मंत्री के पास जवाब नहीं, संसदीय मंत्री ने भेजी पर्ची

उन्होंने कहा कि विडंबना है कि 100 दिन की कार्ययोजना बनाई जा रही है. कैबिनेट की एक मीटिंग हुई है. वो भी इस अभिभाषण के लिए. 100 दिन में जनता को क्या देंगे? दिल्ली से पर्यवेक्षक राय शुमारी करने आए थे. लेकिन राय लेने के बजाए एक पर्ची पकड़ा दी. हमारे यहां बैठक हुई और सब लोगों ने मेरा नाम लिया नेता प्रतिपक्ष के लिए. लेकिन आपके यहां जिनको पर्ची दी गई. वो ये सोच रहे थे कि इसमें मेरा नाम है.

विधायकों के व्यवहार पर जताई आपत्ति: उन्होंने भाजपा विधायकों के चुनाव जीतने के बाद वायरल हुए वीडियो को लेकर भी चुटकी ली और कहा कि आमतौर पर जीत की खुशी होती है. लेकिन यहां जीत की खुमारी हो गई. कोई डॉक्टर को शाप दे रहा है, तो कोई महिला अधिकारी को नौकरी की धमकी देते हैं. यह आपकी मानसिकता दर्शाती है. कोई विधायक समारोह में अधिकारियों को धमकाते हैं. कोई सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं.

मंत्री के चैंबर से गांधी-अंबेडकर गायब: टीकाराम जूली ने कहा कि आपके मंत्री यहां तो गांधीजी को नमन करते हैं. लेकिन अपने चैंबर से महात्मा गांधी और बाबा साहेब की तस्वीर को ही गायब कर दिया. शर्म आती है ऐसी सोच पर. जिनको जनता ने दुत्कार दिया. वे भी अपने आपको विधायक ही मान रहे हैं. उनका भी ध्यान रखना.

पढ़ें: प्रदेश में भाजपा की ढीली व जीरो सरकार, दिल्ली से पर्ची आने का करती है इंतजार: टीकाराम जूली

महिला अपराध पर सरकार को घेरा: उन्होंने कहा कि लगातार एक्शन मोड चल रहा है. बताया गया कि 10000 गिरफ्तारियां की गई. लेकिन यह नहीं बताया गया कि इसमें से 7718 लोग शांति भंग में पकड़े गए. जिनकी तुरंत जमानत हो गई. उन्होंने महिला अपराध का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आपने तो राजस्थान को रेपिस्तान बताया था. लेकिन नई सरकार बनने के बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आई है.

हम भी राम को मानने वाले, मेरे तो नाम में ही राम: टीकाराम जूली ने कहा कि हम भी जय श्री राम को मानने वाले हैं. मेरे तो नाम में ही राम है. भाजपा का गठन कब हुआ. भाजपा से पहले राम हैं. आप तो ऐसे कर रहे हो. जैसे आप ही राम को लेकर आए हो. उन्होंने थाने के निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रोटोकॉल में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर भी चिंता जताई.

पढ़ें: सरकार ओपीएस जारी रखेगी या एनपीएस लागू करेगी, स्पष्ट करें-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

कांग्रेस सरकार की योजनाओं की तारीफ: टीकाराम जूली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा, हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में प्रदेश देश में पहले स्थान पर रहा. पीएचसी-सीएचसी और मेडिकल कॉलेज खोलने में राजस्थान नंबर वन रहा. कॉलेज-यूनिवर्सिटी खोलने में राजस्थान पहले पायदान पर रहा. ओपीएस योजना दी. सामाजिक सुरक्षा देने, दूध उत्पादन, रिन्यूएबल एनर्जी, बाजरा-सरसों उत्पादन में भी राजस्थान नंबर वन रहा. इंस्पायर अवार्ड में भी राजस्थान पहले पायदान रहा. आर्थिक विकास दर में भी राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर रहा.

ऐसी क्या जल्दबाजी, बिना पढ़े ही एमओयू साइन किया: ईआरसीपी पर सरकार और सीएम बधाई ले रहे हैं. जो पुराना एमओयू है. उसके अंदर राजस्थान को जो पानी मिल रहा था. उतना पानी अब मिल रहा है क्या? नए बांध इस परियोजना में जुड़ रहे हैं कि नहीं? ऐसी क्या जल्दबाजी हुई कि बिना पढ़े ही एमओयू साइन कर दिया. मंत्री तक को पता नहीं. ईआरसीपी 13 जिलों की लाइफ लाइन है. वसुंधरा राजे सरकार ने इसकी शुरुआत की. आपके 25 सांसद दो बार जीतकर गए. गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री हैं. अब जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है. उससे पहले आप कह रहे ईआरसीपी लागू कर दी. जनता के साथ छलावा करना चाहते हो. 10 साल कहां थे आप.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में अपने विचार रखे. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं और नीतियों की खूबियां गिनाने के साथ ही राजस्थान की पर्ची से लेकर मोदी की गारंटी तक हर मुद्दे के बहाने भाजपा पर निशाना साधा. ईआरसीपी, राजीव गांधी युवा मित्र सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार से जवाब मांगा.

उन्होंने महात्मा गांधी को याद कर अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि आज ही के दिन उनकी हत्या की गई. एक विचारधारा के लोग जिन्होंने गांधी जी को मार दिया. लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं मार सके. महात्मा गांधी पर गोली चलाने वाले की तारीफ होती है. जयंती मनाई जाती है. हमारी पार्टी ने पहली बार किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया. मुझे दुख हुआ जब राज्यपाल से यहां असत्य वाचन करवाया गया. छह महीने पहले उन्होंने इसी सरकार की इसी सदन में तारीफ की थी. आमतौर पर विभागों से जानकारी मांगी जाती है और मंत्रिमंडल अभिभाषण तैयार करता है. लेकिन इस बार ऐसा लगा कि जैसे पर्ची दिल्ली से आई. वैसे ही अभिभाषण भी दिल्ली से आया.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में फिर हुआ पर्ची का जिक्र, मंत्री के पास जवाब नहीं, संसदीय मंत्री ने भेजी पर्ची

उन्होंने कहा कि विडंबना है कि 100 दिन की कार्ययोजना बनाई जा रही है. कैबिनेट की एक मीटिंग हुई है. वो भी इस अभिभाषण के लिए. 100 दिन में जनता को क्या देंगे? दिल्ली से पर्यवेक्षक राय शुमारी करने आए थे. लेकिन राय लेने के बजाए एक पर्ची पकड़ा दी. हमारे यहां बैठक हुई और सब लोगों ने मेरा नाम लिया नेता प्रतिपक्ष के लिए. लेकिन आपके यहां जिनको पर्ची दी गई. वो ये सोच रहे थे कि इसमें मेरा नाम है.

विधायकों के व्यवहार पर जताई आपत्ति: उन्होंने भाजपा विधायकों के चुनाव जीतने के बाद वायरल हुए वीडियो को लेकर भी चुटकी ली और कहा कि आमतौर पर जीत की खुशी होती है. लेकिन यहां जीत की खुमारी हो गई. कोई डॉक्टर को शाप दे रहा है, तो कोई महिला अधिकारी को नौकरी की धमकी देते हैं. यह आपकी मानसिकता दर्शाती है. कोई विधायक समारोह में अधिकारियों को धमकाते हैं. कोई सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं.

मंत्री के चैंबर से गांधी-अंबेडकर गायब: टीकाराम जूली ने कहा कि आपके मंत्री यहां तो गांधीजी को नमन करते हैं. लेकिन अपने चैंबर से महात्मा गांधी और बाबा साहेब की तस्वीर को ही गायब कर दिया. शर्म आती है ऐसी सोच पर. जिनको जनता ने दुत्कार दिया. वे भी अपने आपको विधायक ही मान रहे हैं. उनका भी ध्यान रखना.

पढ़ें: प्रदेश में भाजपा की ढीली व जीरो सरकार, दिल्ली से पर्ची आने का करती है इंतजार: टीकाराम जूली

महिला अपराध पर सरकार को घेरा: उन्होंने कहा कि लगातार एक्शन मोड चल रहा है. बताया गया कि 10000 गिरफ्तारियां की गई. लेकिन यह नहीं बताया गया कि इसमें से 7718 लोग शांति भंग में पकड़े गए. जिनकी तुरंत जमानत हो गई. उन्होंने महिला अपराध का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आपने तो राजस्थान को रेपिस्तान बताया था. लेकिन नई सरकार बनने के बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आई है.

हम भी राम को मानने वाले, मेरे तो नाम में ही राम: टीकाराम जूली ने कहा कि हम भी जय श्री राम को मानने वाले हैं. मेरे तो नाम में ही राम है. भाजपा का गठन कब हुआ. भाजपा से पहले राम हैं. आप तो ऐसे कर रहे हो. जैसे आप ही राम को लेकर आए हो. उन्होंने थाने के निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रोटोकॉल में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर भी चिंता जताई.

पढ़ें: सरकार ओपीएस जारी रखेगी या एनपीएस लागू करेगी, स्पष्ट करें-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

कांग्रेस सरकार की योजनाओं की तारीफ: टीकाराम जूली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा, हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में प्रदेश देश में पहले स्थान पर रहा. पीएचसी-सीएचसी और मेडिकल कॉलेज खोलने में राजस्थान नंबर वन रहा. कॉलेज-यूनिवर्सिटी खोलने में राजस्थान पहले पायदान पर रहा. ओपीएस योजना दी. सामाजिक सुरक्षा देने, दूध उत्पादन, रिन्यूएबल एनर्जी, बाजरा-सरसों उत्पादन में भी राजस्थान नंबर वन रहा. इंस्पायर अवार्ड में भी राजस्थान पहले पायदान रहा. आर्थिक विकास दर में भी राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर रहा.

ऐसी क्या जल्दबाजी, बिना पढ़े ही एमओयू साइन किया: ईआरसीपी पर सरकार और सीएम बधाई ले रहे हैं. जो पुराना एमओयू है. उसके अंदर राजस्थान को जो पानी मिल रहा था. उतना पानी अब मिल रहा है क्या? नए बांध इस परियोजना में जुड़ रहे हैं कि नहीं? ऐसी क्या जल्दबाजी हुई कि बिना पढ़े ही एमओयू साइन कर दिया. मंत्री तक को पता नहीं. ईआरसीपी 13 जिलों की लाइफ लाइन है. वसुंधरा राजे सरकार ने इसकी शुरुआत की. आपके 25 सांसद दो बार जीतकर गए. गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री हैं. अब जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है. उससे पहले आप कह रहे ईआरसीपी लागू कर दी. जनता के साथ छलावा करना चाहते हो. 10 साल कहां थे आप.

Last Updated : Jan 30, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.