खटीमा: निकाय चुनाव में मतदान की तिथि आने के साथ ही खटीमा निकाय चुनाव में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो चुका है. बीते दिन भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा पहुंचकर रोड शो जनसभा किया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी खटीमा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर के पक्ष में थारू विकास भवन सभागार में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर यशपाल आर्य ने नगर की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर को जिताने की अपील की. वहीं नेता प्रतिपक्ष इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उत्तराखंड में निकाय की जंग में स्टार प्रचारकों का मैदान में उतरना शुरू हो गया है. बीते दिन मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र स्थित खटीमा नगर पालिका में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो व जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बॉबी राठौर के समर्थन में विशाल जनसभा में प्रतिभाग करने उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य खटीमा पहुंचे. खटीमा के थारू विकास भवन सभागार में आयोजित जनसभा को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संबोधित किया.
वहीं पूरे प्रदेश में कांग्रेस की निकाय चुनाव में लहर की बात कह कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर को भारी मतों से जिताने की भी अपील की. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष आर्य ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को निकाय चुनाव के असल मुद्दों का ही पता नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भाजपा के नेता निकाय चुनाव में यूसीसी, लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को निकाय चुनाव में लाकर निकाय के असल मुद्दों से जनता को भटकाना चाह रही है. प्रदेश में भाजपा सरकार प्रीपेड मीटर को लगाकर आम जनता का शोषण कर रही है. बीजेपी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं. वहीं कांग्रेस लंबे समय से विकास करने वाली पार्टी है. इसलिए बीजेपी के भटकाव में ना आकर निकाय में आमजन कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर बीजेपी को माकूल जवाब देने का काम करें.
पढ़ें-ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल, रैली में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन