पेंड्रा: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में बाकी बची सात सीटों पर मतदान है. सातों सीटों पर वोटिंग 7 मई को होगी. चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच जमकर वार पलटवार हो रहा है. पेंड्रा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. महंत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ''जो खुद दसवीं पास है उनके पास संविधान सीखने जाएंगे क्या''. महंत ने कहा कि ''प्रधानमंत्री मोदी जिस भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के लिए कर रहे हैं वो एक पीएम को शोभा नहीं देता है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल एक सड़क छाप व्यक्ति करता है''.
महंत के बिगड़े बोल: 7 मई को मतदान से पहले महंत का ये बयान चुनावी मौसम में सियासी बवाल खड़ा कर सकता है. ये पहला मौका नहीं है जब चरणदास महंत ने पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी वो पीएम का सिर फोड़ने की बात कह चुके हैं. हालाकि ये जरूर है कि बाद में उन्होने अपने बयान पर सफाई दी और खेद भी जताया. चरणदास महंत का ताजा बयान कांग्रेस को भारी पड़ सकता है. चरणदास महंत के बयान को कोट कर खुद पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं.
''दसवीं पास जिसे संविधान समझ नहीं आता वो हमें क्या संविधान समझाएगा. पहले तो चरणों का मतदान देखकर मोदी जी का दिमाग खराब हो गया है. उनके गृहमंत्री भी अंट शंट बोल रहे हैं वो भी बौरा गए हैं. 400 पार क्या 200 पार होना भी मुश्किल है. हम लोग चाहते थे राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. मैंने खुद सोनिया जी से निवेदन किया था. यूपीए के अंतिम दो सालों में राहुल गांधी जी को पीएम बनाने के लिए कहा था. सोनिया जी ने मुझे डांटकर कहा था. वो खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता मैं क्या करुंं.सोनिया और और राहुल जी दोनों पीएम बनना नहीं चाहते हैं''. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
पेंड्रा में दिया गया भाषण कांग्रेस को पड़ सकता है भारी: चरणदास महंत ने जिस भाषा का इस्तेमाल पीएम के लिए किया वो कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन सकता है. चुनाव प्रचार की शुरुआत से चरणदास महंत पीएम मोदी पर निशाना साधते चले आ रहे हैं. एक बार फिर महंत ने बीजेपी को बैठे बिठाए कोसने का मौका दे दिया है. कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस से ज्योत्सना महंत मैदान में हैं जबकी बीजेपी ने इस सीट से सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है.