रांची: राजधानी रांची में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ चेन स्नैचिंग की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग में लगे हुए थे. इसी दौरान एसएसपी को जानकारी मिली की जिस बाइक का इस्तेमाल छिनतई की वारदातों में हुआ वे सभी चोरी के हैं.
सूचना पर मंगलवार को पूरे रांची में सघन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देख कर रास्ता बदलने की कोशिश करने लगे. पुलिस जब उनकी तरफ बढ़ी तो पीछे बैठा शक्श बाइक से उतर कर फरार हो गया, लेकिन एक को बरियातू पुलिस ने धर दबोचा. जांच के क्रम में गिरफ्तार शख्स कोढ़ा गिरोह का सरगना सन्नी निकला.
रामगढ़ में रह रांची में छिनतई करते थे
रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि सन्नी बिहार के कटिहार के कोढ़ा गिरोह का सरगना है. यह गिरोह झारखंड के रामगढ़ जिले में भरकुंडा में किराए के मकान में डेरा जमाए हुए थे. ये हर दिन रांची आते थे और महिलाओं की रेकी कर उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर उसी दिन वापस रामगढ़ भाग जाते थे.
छिनतई के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल, खुजली वाला पाउडर भी बरामद
रांची एसएसपी ने बताया कि छिनतई की वारदातों को अंजाम देने के लिए कोढ़ा गिरोह पहले बाइक की चोरी करता था, फिर चोरी की बाइक से ही वे वारदातों को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से दोपहिया वाहनों को तोड़ने के लिए औजार भी बरामद किए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि अपराधी के पास से खुजली वाला पाउडर भी मिला है. वारदात को अंजाम देने के लिए यह गिरोह खुजली वाले पाउडर का भी इस्तेमाल करता था. रांची एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर है. यह फर्जी आधार कार्ड पर बंगाल से सिम कार्ड इशू करवा कर इसका प्रयोग अपने मोबाइल में करता था ताकि इनका सटीक लोकेशन पुलिस को ना मिल पाए. गिरफ्तार अपराधी के पास से कई फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं.
दो फरार, भुरकुंडा में रेड
इस गिरोह के दो सदस्य फरार हो गए हैं जिनकी पहचान राहुल और सुबोध के रूप में हुई है. रांची पुलिस के द्वारा रामगढ़ के भुरकुंडा में गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी भी की गई जहां से महिलाओं से स्नैच की गई. चार सोने का चेन बरामद किया गया है. ये सभी सोने के चेन रांची के बरियातू, सदर और चुटिया इलाके से छीने गए थे.
ये भी पढ़ें-
स्कूटी से घिसटती रही फिर भी बहादुरी दिखाते हुए महिला ने चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
हथियार की नोंक पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, एक लाख लेकर हुए फरार
पलामू में डेढ़ लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपए
रामगढ़ में युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार