लखनऊ: अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वीसी ने निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने अवैध व्यावसायिक निर्माणों व रो-हाउस मकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत लखनऊ के जानकीपुरम, बीकेटी व इंदिरानगर क्षेत्र में सात अवैध निर्माणों को सील किया गया है.
यहां हो रहे थे निर्माण
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रामनरेश मिश्रा द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर सीता विहार फेज एक में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह अभिषेक वर्मा द्वारा नहर रोड पर त्रिशा ट्रेडर्स के बगल में दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. रतन लाल द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एफ में भूखण्ड संख्या-बी-2/134 पर व्यावसायिक उपयोग हेतु दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. नितेश यादव द्वारा बीकेटी थानाक्षेत्र में भैसामऊ क्रासिंग के आगे दुकानों व हॉल का निर्माण कराया जा रहा था.
सीलिंग की कार्रवाई हुई
कुसुम सिंह द्वारा इंदिरानगर में जरहरा रोड पर जी ट्रेडर्स के सामने बड़े प्लाट पर तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. हिमांशु कुमार व विकास द्वारा ग्राम-जरहरा में अलग-अलग स्थानों पर रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र पास कराये बिना किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल की मदद से भवनों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः गजब! काशी के इन खिलौनों पर मचलते हैं 60 साल के बूढ़े, 50 हजार के खिलौने से खूब खेलते