ETV Bharat / state

लखनऊ में 2000 प्लॉट वाली वेलनेस व IT सिटी के लिए जमीन जुटनी शुरू, किसानों ने टाला प्रदर्शन - LDA NEWS

LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना के लिए डीएम ने किसानों से की वार्ता. कई मुद्दों पर सहमति बनी.

lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
लखनऊ में जल्द ही बना सकेंगे अपना घर. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 6:56 AM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की वेलनेस और IT सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो गया है. बता दें कि 2000 प्लॉटों वाली इस योजना पर करीब 1441.26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह योजना दो साल के भीतर लांच होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत सुल्तानपुर रोड पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने की तैयारी है. इन दोनों योजनाओं के लिए जमीन जुटाने पर डीएम ने शनिवार को किसानों के साथ बैठक की.

डीएम ने की बैठकः इन दोनों ही योजनाओं के संबंध में डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को प्राधिकरण भवन स्थित पारिजात सभागार मे बैठक हुई. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सुलतानपुर रोड व किसान पथ पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी व आईटी सिटी योजना के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी व किसान संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.


किसानों को यह जानकारी दी गई: इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को बताया गया कि प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उनके हितों का ध्यान रखा जा रहा है. इस क्रम में उन्होंने लैण्ड पूलिंग के अंतर्गत भूमि जुटाने की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि 10 एकड़ या अधिक क्षेत्रफल की भूमि पूलिंग करने पर उक्त योजना में 25 प्रतिशत विकसित भूमि या फिर 50 प्रतिशत अविकसित जमीन भूमि स्वामी को दिये जाने को प्रावधान है. इसके अलावा 10 एकड़ से कम क्षेत्रफल में लैण्ड पूलिंग करने पर 25 प्रतिशत विकसित भूमि/भूखण्ड भूमि स्वामी को दिये जाने की व्यवस्था है.

किसानों ने प्रदर्शन स्थगित करने पर जताई सहमति : डीएम ने किसानों को एफएआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया. वहीं, रजिस्ट्री पर रोक के सवाल पर जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि सक्षम स्तर से विशेष अनुमति लेकर निबंधन की कार्यवाही करायी जा सकती है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा निबंधन के लिए अनुमति मांगे जाने पर त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी. कहा कि किसान संगठन द्वारा दिए गये 9 सूत्रीय मांग पत्र पर सक्षम स्तर से वार्ता करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी. बैठक में उच्चाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई.

लैंड पूलिंग की जमीन पर कोई भी निर्माण हो सकता: किसानों की मांग पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लैण्ड पूलिंग के तहत किसानों को दी जाने वाली भूमि का भू-उपयोग पहले से निर्धारित कर लिया जाए। जिससे कि किसानों को यह पता रहे कि उक्त भूमि पर किस प्रकार का निर्माण करवाया जा सकता है और वे इसका पूरा लाभ उठा सकें.

कितना होगा क्षेत्रफलः आईटी सिटी का क्षेत्रफल 1582 एकड़ जबकि वेलनेस सिटी 1300 एकड़ में फैली होगी. इस टाउनशिप की डिजाइन और डीपीआर तैयार कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
वेलनेस सिटी का नक्शा. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
वेलनेस सिटी. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
ऐसी होगी वेलनेस सिटी. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
डीएम ने एलडीए अफसरों व किसान नेताओं के साथ की बैठक. (photo credit: lda)

क्या-क्या होगा वेलनेस व IT सिटी मेंः इस योजना में सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर, ध्यान केंद्र समेत प्रमुख बाजार भी होंगे. आईटी सिटी में प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र आदि होंगे. यह सिटी बेहद हाईटेक होगी.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में LDA की वेलनेस सिटी का खाका तैयार; आवंटित होंगे 2000 प्लॉट, 1400 करोड़ से डेवलपमेंट, किसानों के मुआवजे का रेट तय

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की वेलनेस और IT सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो गया है. बता दें कि 2000 प्लॉटों वाली इस योजना पर करीब 1441.26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह योजना दो साल के भीतर लांच होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत सुल्तानपुर रोड पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने की तैयारी है. इन दोनों योजनाओं के लिए जमीन जुटाने पर डीएम ने शनिवार को किसानों के साथ बैठक की.

डीएम ने की बैठकः इन दोनों ही योजनाओं के संबंध में डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को प्राधिकरण भवन स्थित पारिजात सभागार मे बैठक हुई. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सुलतानपुर रोड व किसान पथ पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी व आईटी सिटी योजना के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी व किसान संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.


किसानों को यह जानकारी दी गई: इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को बताया गया कि प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उनके हितों का ध्यान रखा जा रहा है. इस क्रम में उन्होंने लैण्ड पूलिंग के अंतर्गत भूमि जुटाने की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि 10 एकड़ या अधिक क्षेत्रफल की भूमि पूलिंग करने पर उक्त योजना में 25 प्रतिशत विकसित भूमि या फिर 50 प्रतिशत अविकसित जमीन भूमि स्वामी को दिये जाने को प्रावधान है. इसके अलावा 10 एकड़ से कम क्षेत्रफल में लैण्ड पूलिंग करने पर 25 प्रतिशत विकसित भूमि/भूखण्ड भूमि स्वामी को दिये जाने की व्यवस्था है.

किसानों ने प्रदर्शन स्थगित करने पर जताई सहमति : डीएम ने किसानों को एफएआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया. वहीं, रजिस्ट्री पर रोक के सवाल पर जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि सक्षम स्तर से विशेष अनुमति लेकर निबंधन की कार्यवाही करायी जा सकती है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा निबंधन के लिए अनुमति मांगे जाने पर त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी. कहा कि किसान संगठन द्वारा दिए गये 9 सूत्रीय मांग पत्र पर सक्षम स्तर से वार्ता करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी. बैठक में उच्चाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई.

लैंड पूलिंग की जमीन पर कोई भी निर्माण हो सकता: किसानों की मांग पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लैण्ड पूलिंग के तहत किसानों को दी जाने वाली भूमि का भू-उपयोग पहले से निर्धारित कर लिया जाए। जिससे कि किसानों को यह पता रहे कि उक्त भूमि पर किस प्रकार का निर्माण करवाया जा सकता है और वे इसका पूरा लाभ उठा सकें.

कितना होगा क्षेत्रफलः आईटी सिटी का क्षेत्रफल 1582 एकड़ जबकि वेलनेस सिटी 1300 एकड़ में फैली होगी. इस टाउनशिप की डिजाइन और डीपीआर तैयार कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
वेलनेस सिटी का नक्शा. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
वेलनेस सिटी. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
ऐसी होगी वेलनेस सिटी. (photo credit: lda)
lda develop wellness it city in lucknow 2000 plots dm gave orders to collect land lucknow development authority
डीएम ने एलडीए अफसरों व किसान नेताओं के साथ की बैठक. (photo credit: lda)

क्या-क्या होगा वेलनेस व IT सिटी मेंः इस योजना में सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर, ध्यान केंद्र समेत प्रमुख बाजार भी होंगे. आईटी सिटी में प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र आदि होंगे. यह सिटी बेहद हाईटेक होगी.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में LDA की वेलनेस सिटी का खाका तैयार; आवंटित होंगे 2000 प्लॉट, 1400 करोड़ से डेवलपमेंट, किसानों के मुआवजे का रेट तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.