ETV Bharat / state

लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर, गोमती नगर में कमर्शियल कंस्ट्रक्शन सील - LDA bulldozer on illegal plotting - LDA BULLDOZER ON ILLEGAL PLOTTING

लखनऊ में बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 व प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई की गयी.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रवर्तन जोन-1 व प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:13 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने बुधवार को बक्शी का तालाब में अवैध प्लाटिंग के निर्माण ध्वस्त किए. इसके अलावा गोमती नगर में कई अवैध निर्माण को सील कर दिए गये. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. इसके अलावा गोमती नगर के विपुल खण्ड में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश तिवारी, रमा शंकर ने बख्शी का तालाब में चन्द्रिका देवी रोड पर ग्राम-देवराई कला की भूमि खसरा संख्या-165 पर लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की थी. अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय में केस चल रहा था. ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. इसको लेकर बुधवार को अवर अभियंता भरत पाण्डेय, जाकिर अली, प्रमोद कुमार पाण्डेय और जाकिर अली ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि अशोक कुमार व नमिता कुमारी द्वारा गोमती नगर के विपुल खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/66बी पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य करवाया जा रहा था चोरी-छिपे निर्माण/फिनिशिंग का कार्य कराते हुए बिल्डिंग में वर्ल्ड आयरन चैम्प नाम से जिम व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने का प्रयास किया जा रहा था. परिसर को पुनः सील करने के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव और एसके दीक्षित ने बिल्डिंग को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- 140 किलो चांदी, 700 ग्राम सोने से बने डेढ़ करोड़ के झूले पर विराजे रामलला, झूलनोत्सव में देश विदेश से जुटे साधु संत - Jhulan Utsav in Ayodhya

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने बुधवार को बक्शी का तालाब में अवैध प्लाटिंग के निर्माण ध्वस्त किए. इसके अलावा गोमती नगर में कई अवैध निर्माण को सील कर दिए गये. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. इसके अलावा गोमती नगर के विपुल खण्ड में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश तिवारी, रमा शंकर ने बख्शी का तालाब में चन्द्रिका देवी रोड पर ग्राम-देवराई कला की भूमि खसरा संख्या-165 पर लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की थी. अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय में केस चल रहा था. ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. इसको लेकर बुधवार को अवर अभियंता भरत पाण्डेय, जाकिर अली, प्रमोद कुमार पाण्डेय और जाकिर अली ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रवर्तन टीम ने बीकेटी क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया. (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि अशोक कुमार व नमिता कुमारी द्वारा गोमती नगर के विपुल खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/66बी पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य करवाया जा रहा था चोरी-छिपे निर्माण/फिनिशिंग का कार्य कराते हुए बिल्डिंग में वर्ल्ड आयरन चैम्प नाम से जिम व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने का प्रयास किया जा रहा था. परिसर को पुनः सील करने के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव और एसके दीक्षित ने बिल्डिंग को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- 140 किलो चांदी, 700 ग्राम सोने से बने डेढ़ करोड़ के झूले पर विराजे रामलला, झूलनोत्सव में देश विदेश से जुटे साधु संत - Jhulan Utsav in Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.