लखनऊ : शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) की प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बख्शी का तालाब(BKT) के ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण कराया. साथ ही गोमतीनगर और चिनहट क्षेत्र में नौ व्यावसायिक निर्माण सील किए. टीम की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मची रही.
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मोहम्मद अख्तर, मोनू सिंह व अन्य के द्वारा बीकेटी के ग्राम भैंसामऊ में आरआर काॅलेज के सामने आठ बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाॅटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित काॅलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाॅटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, शिव कुंवर व सरोज कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान विकासकर्ता द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किए गए चिनाई आदि को ध्वस्त करा दिया गया.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनवर अंसारी द्वारा चिनहट में सतरिख रोड पर हंस विहार काॅलोनी में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कराया जा रहा था. सियाराम जायसवाल द्वारा गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-5 में लगभग 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल व अर्चना पाण्डेय द्वारा 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. राजन गुप्ता द्वारा गोमतीनगर के विशालखण्ड में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान, शोरूम आदि का निर्माण कराया जा रहा था.
इसी तरह एमबी सिंह द्वारा गोमतीनगर के विरामखण्ड में लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल व मीना गुप्ता द्वारा 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडो पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा आलोक श्रीवास्तव द्वारा गोमतीनगर के विनय खण्ड में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड और हरिराम द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था.
इसके अलावा चिनहट में पीएन दुबे द्वारा सतरिख रोड स्थित आनंद विहार काॅलोनी में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इन अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों के विरुद्ध न्यायालय ने आदेश पारित किए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय भाटी, आशीष श्रीवास्तव व एसके दीक्षित द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया.