कुचामनसिटी. डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और तहसील कार्यालयों को शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का जिला बार संघ के वकीलों ने कड़ा विरोध जताया है. इसे लेकर वकीलों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. वकीलों ने इन राजस्व कार्यालयों को दोबारा न्यायालय परिसर में ही संचालित किए जाने की मांग की है.
जिला बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद इकबाल की अध्यक्षता में शनिवार को डीडवाना के वकीलों की बैठक में वकीलों ने इस बात पर रोष जताया कि नव स्थापित जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और तहसील कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि इन कार्यालयों में लगभग 2700 प्रकरण लंबित पड़े हैं. इन कार्यालयों को शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किए जाने से वकील और फरियादी भी परेशान हैं.
वकीलों ने कहा कि उन्हें मजबूरी में 5 किलोमीटर दूर आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है. इसके अलावा नए राजस्व कार्यालयों में वकीलों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी अवगत करवा दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में पूर्व में संचालित सभी राजस्व कार्यालयों का दोबारा न्यायालय परिसर में ही संचालन नहीं किया गया तो वकील उग्र प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कार्य बहिष्कार भी अनवरत रूप से जारी रहेगा.