ETV Bharat / state

Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट सुनील पहलवान ने शूटर पकड़े जाने के बाद नेता अशोक चांडक पर लगाए गंभीर आरोप

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटर पकड़ने जाने के बाद लॉरेंस के टारगेट सुनील पहलवान ने स्थानीय नेता अशोक चांडक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Sunil Pahalwan On Death Threat
सुनील पहलवान ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

श्रीगंगानगर: दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को पकड़ने के मामले में शूटरों के टारगेट सुनील पहलवान ने श्रीगंगानगर के प्रमुख नेता अशोक चांडक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुनील पहलवान ने स्थानीय नेता पर लगाए आरोप (ETV Bharat Sriganganagar)

सुनील पहलवान ने आरोप लगाया कि अशोक चांडक की बेटी लॉरेंस बिश्नोई को राखी भेजती है और उनके बेटे राघव चांडक के भी इस गैंग से व्यापारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि नेता अशोक चांडक के कहने पर ही उन्हें पिछले वर्ष धमकी दी गई थी. बता दें कि सुनील पहलवान श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे हैं और अशोक चांडक के साथ उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है. पिछले विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक ने कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

पढ़ें: Rajasthan: Blackbuck Killing : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी सलमान खान को माफी मांगने की नसीहत

पुलिस पर भी लगाए आरोप: सुनील पहलवान ने यह भी कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम श्रीगंगानगर में थी और शूटर पकड़ कर ले गई. लेकिन स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सब पता होने के बावजूद उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 23 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से एक शूटर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद में अलग-अलग राज्यों से 6 और शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिससे खुलासा हुआ कि उन्हें राजस्थान और हरियाणा में दो लोगों की हत्या करने का टारगेट दिया गया था.

पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस के गुर्गों से पुलिस की पूछताछ, सभी पर रखी जा रही नजर

पिछले साल मिली थी धमकी: बता दें कि सुनील पहलवान को पिछले साल एक विदेशी नंबर से धमकी मिली थी, जिससे वह पहले ही खतरे में थे. धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम अनमोल बिश्नोई बताया था. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पास सबूत होने के बावजूद उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें: Rajasthan: राज शेखावत ने की एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा, तो लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में उतरे लोग

उधर, अशोक चांडक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया. श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने इस मामले में कहा कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. दिल्ली में पकड़े गए शूटरों से पूछताछ के लिए श्रीगंगानगर पुलिस की एक टीम भी भेजी गई है. उनसे पूछताछ के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

श्रीगंगानगर: दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को पकड़ने के मामले में शूटरों के टारगेट सुनील पहलवान ने श्रीगंगानगर के प्रमुख नेता अशोक चांडक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुनील पहलवान ने स्थानीय नेता पर लगाए आरोप (ETV Bharat Sriganganagar)

सुनील पहलवान ने आरोप लगाया कि अशोक चांडक की बेटी लॉरेंस बिश्नोई को राखी भेजती है और उनके बेटे राघव चांडक के भी इस गैंग से व्यापारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि नेता अशोक चांडक के कहने पर ही उन्हें पिछले वर्ष धमकी दी गई थी. बता दें कि सुनील पहलवान श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे हैं और अशोक चांडक के साथ उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है. पिछले विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक ने कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

पढ़ें: Rajasthan: Blackbuck Killing : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी सलमान खान को माफी मांगने की नसीहत

पुलिस पर भी लगाए आरोप: सुनील पहलवान ने यह भी कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम श्रीगंगानगर में थी और शूटर पकड़ कर ले गई. लेकिन स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सब पता होने के बावजूद उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 23 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से एक शूटर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद में अलग-अलग राज्यों से 6 और शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिससे खुलासा हुआ कि उन्हें राजस्थान और हरियाणा में दो लोगों की हत्या करने का टारगेट दिया गया था.

पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस के गुर्गों से पुलिस की पूछताछ, सभी पर रखी जा रही नजर

पिछले साल मिली थी धमकी: बता दें कि सुनील पहलवान को पिछले साल एक विदेशी नंबर से धमकी मिली थी, जिससे वह पहले ही खतरे में थे. धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम अनमोल बिश्नोई बताया था. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पास सबूत होने के बावजूद उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें: Rajasthan: राज शेखावत ने की एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा, तो लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में उतरे लोग

उधर, अशोक चांडक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया. श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने इस मामले में कहा कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. दिल्ली में पकड़े गए शूटरों से पूछताछ के लिए श्रीगंगानगर पुलिस की एक टीम भी भेजी गई है. उनसे पूछताछ के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.