पटना: बिहार पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का दौर जारी है. मंगलवार को पुलिस ने जहां चौकीदार-दफादार संघ और होमगार्ड अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. तो वहीं, बुधवार को पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर पुलिस ने बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने निकाला था विधानसभा मार्च: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा मार्च निकल गया था, जिसे पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर रोकने का प्रयास किया. इस बीच नहीं रूकने पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई कार्यकर्ता समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए है.
होमगार्ड अभ्यर्थियों पर भी हुई थी लाठीचार्ज: गौरतलब हो कि कल यानि मंगलवार को अपनी मांगो को लेकर विधानसभा मार्च पर अड़े चौकीदार-दफादार संघ और होमगार्ड अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पटना जेपी गोलंबर पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये थे. लाठीचार्ज के बाद पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. इस दौरान कई आम लोगों को भी चोटें आईं थी.
12 सूत्री मांगों को लेकर निकाला मार्चः जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर से बड़ी संख्या चौकीदार-दफादार के साथ-साथ होमगार्ड अभ्यर्थी और पासवान जाति के प्रदर्शनकारी पटना के करगिल चौक पर जमा हुए और बिहार विधानसभा के लिए मार्च शुरू किया. ये मार्च जैसे ही जेपी गोलबंर पर पहुंचा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को आगे बढ़ने से रोक दिया.
पहले हुई नोक-झोंक, फिर लाठीचार्जः आंदोलनकारी विधानसभा मार्च पर अड़े हुए थे, वहीं प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा तक जाने की इजाजत नहीं दी और कुछ चुने हुए प्रतिनिधियों को विधानसभा तक जाने की बात कही. पहले तो प्रदर्शनकारी तैयार हो गये लेकिन अचानक कई प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रहे वाहनों को भी निशाना बनाया. पुलिस ने हालात बिगड़ते देख बल प्रयोग किया और वहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया.
इसे भी पढ़े- पटना में चौकीदार-दफादार संघ का विधानसभा मार्च, उग्र हुए आंदोलनकारी तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज - VIDHAN SABHA MARCH