ETV Bharat / state

लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी 6 अपराधी गिरफ्तार - Motorcycle theft gang - MOTORCYCLE THEFT GANG

Motorcycle theft gang. लातेहार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है.

Motorcycle theft gang
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 12:29 PM IST

लातेहार: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोर गिरोह के सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज और खलारी के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गिरोह बनाकर लातेहार जिले के बालूमाथ और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने पुलिस टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच एसपी को सूचना मिली कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के पास कुछ अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं.

इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत चिन्हित स्थान पर पहुंची. पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें हिरासत में ले लिया. पहले तो अपराधियों ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो अपराधियों ने सारे राज उगल दिए. गिरफ्तार आरोपियों की दी गई जानकारी पर पुलिस ने गिरोह में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.

रांची जिले के रहने वाले हैं अपराधी

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज और खलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में जोशीले केसरी और लाल मुंडा खलारी के रहने वाले हैं. वहीं मुकेश दास, जागेश्वर उरांव, सचिन गिरी और रोशन कुमार गंझू मैक्लुस्कीगंज के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने गिरोह बनाकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों के खिलाफ छापेमारी में थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया, एक दर्जन बाइक बरामद - Bike Thieves Arrested In Jamshedpur

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मौके से पांच बाइक बरामद

यह भी पढ़ें: शराब तस्कर खरीद रहे चोरी की बाइक, खरीद-बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Liquor smuggler

लातेहार: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोर गिरोह के सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज और खलारी के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गिरोह बनाकर लातेहार जिले के बालूमाथ और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने पुलिस टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच एसपी को सूचना मिली कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के पास कुछ अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं.

इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत चिन्हित स्थान पर पहुंची. पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें हिरासत में ले लिया. पहले तो अपराधियों ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो अपराधियों ने सारे राज उगल दिए. गिरफ्तार आरोपियों की दी गई जानकारी पर पुलिस ने गिरोह में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.

रांची जिले के रहने वाले हैं अपराधी

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज और खलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में जोशीले केसरी और लाल मुंडा खलारी के रहने वाले हैं. वहीं मुकेश दास, जागेश्वर उरांव, सचिन गिरी और रोशन कुमार गंझू मैक्लुस्कीगंज के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने गिरोह बनाकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों के खिलाफ छापेमारी में थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया, एक दर्जन बाइक बरामद - Bike Thieves Arrested In Jamshedpur

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मौके से पांच बाइक बरामद

यह भी पढ़ें: शराब तस्कर खरीद रहे चोरी की बाइक, खरीद-बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Liquor smuggler

Last Updated : Jun 23, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.