लातेहार: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर लातेहार से गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम तस्करों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान आरम्भ की. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची. पुलिस को देखकर कार पर सवार भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी को देखकर कार सवार तस्कर गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर भागने लगे. भाग रहे तस्करों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार पकड़ लिया.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 45 बॉक्स में बंद गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 45 किग्रा के लगभग था. इसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 22 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तस्करों के द्वारा झारखंड के बाहर से गांजा लाया जा रहा था और इसे दूसरे राज्य में पहुंचाना था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के अलावे कुछ अन्य लोग भी उसके साथ इस कार्य में शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
तस्करों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अरविंद कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा, सब इंस्पेक्टर भागीरथ पासवान ,कृष्ण पाल सिंह, रविंद्र महली समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi