ETV Bharat / state

लातेहार में फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया उत्तराखंड का तस्कर, 22 लाख का गांजा भी बरामद - Ganja smuggler arrested

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 7:01 PM IST

Operation Narcos. लातेहार पुलिस ने कार्रवाई कर फिल्मी अंदाज में जिला मुख्यालय से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तराखंड के उधमपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत बाजार में लगभग 22 लाख रुपए आंकी गयी है.

Ganja smuggler arrested
पुलिस की गिरफ्त में गांजा के साथ तस्कर (ईटीवी भारत)

लातेहार: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर लातेहार से गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम तस्करों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान आरम्भ की. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची. पुलिस को देखकर कार पर सवार भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी को देखकर कार सवार तस्कर गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर भागने लगे. भाग रहे तस्करों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार पकड़ लिया.

एसपी अंजनी अंजन (ईटीवी भारत)
45 किलो गांजा बरामद

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 45 बॉक्स में बंद गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 45 किग्रा के लगभग था. इसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 22 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तस्करों के द्वारा झारखंड के बाहर से गांजा लाया जा रहा था और इसे दूसरे राज्य में पहुंचाना था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के अलावे कुछ अन्य लोग भी उसके साथ इस कार्य में शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

तस्करों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अरविंद कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा, सब इंस्पेक्टर भागीरथ पासवान ,कृष्ण पाल सिंह, रविंद्र महली समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi

लोहरदगा पुलिस ने घेराबंदी कर तीन गांजा तस्करों को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा - Ganja Smugglers Arrested

ऑपरेशन नार्कोसः ट्रेन से लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - RPF arrested two ganja smugglers

लातेहार: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर लातेहार से गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम तस्करों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान आरम्भ की. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची. पुलिस को देखकर कार पर सवार भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी को देखकर कार सवार तस्कर गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर भागने लगे. भाग रहे तस्करों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार पकड़ लिया.

एसपी अंजनी अंजन (ईटीवी भारत)
45 किलो गांजा बरामद

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 45 बॉक्स में बंद गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 45 किग्रा के लगभग था. इसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 22 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तस्करों के द्वारा झारखंड के बाहर से गांजा लाया जा रहा था और इसे दूसरे राज्य में पहुंचाना था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के अलावे कुछ अन्य लोग भी उसके साथ इस कार्य में शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

तस्करों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अरविंद कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा, सब इंस्पेक्टर भागीरथ पासवान ,कृष्ण पाल सिंह, रविंद्र महली समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi

लोहरदगा पुलिस ने घेराबंदी कर तीन गांजा तस्करों को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा - Ganja Smugglers Arrested

ऑपरेशन नार्कोसः ट्रेन से लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - RPF arrested two ganja smugglers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.