लातेहारः भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लातेहार जिला पूरी तरह राम के रंग में रंग चुका है. लगभग सभी चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कहीं सुंदरकांड तो कहीं हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है. राम भक्तों के द्वारा शोभायात्रा भी निकाली जा रही है. लातेहार में झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में श्री रामचरितमानस पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
मंदिरों में विशेष पूजा और शहर में निकाली गई शोभायात्राः भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लातेहार जिले के सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ भजन और अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. वहीं चंदवा में राम भक्तों के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इससे पूर्व रविवार को भी चंदवा में राम भक्तों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शोभायात्रा निकाली थी.इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श रवि राज ने बताया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे इलाके में जबरदस्त उत्साह है.
मंदिरों में सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का किया गया पाठः उधर, लातेहार अंबाटीकर महावीर मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं. लातेहार वैष्णवी दुर्गा मंदिर में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई. इससे वातावरण भक्तिमय बन है. लातेहार ठाकुरबाड़ी महावीर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. शिव मंदिर में भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया है. झामुमो विधायक के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ लातेहार विधानसभा के विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में श्री रामचरितमानस पाठ महासमिति के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में विधायक बैद्यनाथ राम हनुमान चालीसा का पाठ अपने पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं. ज्ञात हो कि बैद्यनाथ राम छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे थे. बताया जाता है कि राम मंदिर आंदोलन में भी इनकी बड़ी भूमिका रही है. राम मंदिर आंदोलन के लिए लातेहार के नेतृत्वकर्ताओं में बैद्यनाथ राम का भी नाम लिया जाता है.
प्रशासन पूरी तरह अलर्टः इधर, भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन पूरे जिले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरी व्यवस्था पर नजर रखी गई है.
ये भी पढ़ें-
अयोध्या की तरह सजा रांची का राम मंदिर, भगवान की आराधना के लिए उमड़े श्रद्धालु
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर, कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन