औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद निवासी बीएसएफ जवान मदन सिंह (40) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे. शनिवार की देर शाम उनके पैतृक गांव रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव में पार्थिव शरीर लाया गया. शनिवार को मदन सिंह का शव जैसे ही गांव में पहुंचा हजारों की संख्या में भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. शहीद के अंतिम दर्शन के दौरान भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए.
![छत्तीसगढ़ में शहीद BSF जवान का औरंगाबाद में अंतिम संस्कार में शामिल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-06-2024/bh-aur-01-shahid-bsf-pkg-bh10063_22062024232831_2206f_1719079111_907.jpg)
पैतृक गांव में अंतिम संस्कारः अंतिम यात्रा में लोगों ने उनकी शहादत को नमन करते हुए भारत माता की जय, वीर शहीद जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा मदन तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारे लगाए. शव लेकर बीएसएफ के जवान जैसे ही उनके घर पहुंचे पत्नी, बच्चों और अन्य परिजन फफक फफककर रो पड़े और उनके करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मौजूद हर एक व्यक्ति की आंखें नम हो गई.
![छत्तीसगढ़ में शहीद BSF जवान का औरंगाबाद में अंतिम संस्कार में शामिल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-06-2024/bh-aur-01-shahid-bsf-pkg-bh10063_22062024232831_2206f_1719079111_938.jpg)
होली में छुट्टी मना कर ड्यूटी पर गए थेः शहीद बीएसएफ जवान मदन सिंह सड़सा गांव निवासी मानदेव सिंह के तीसरे पुत्र थे. बताया जाता है कि उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही थी. आखिरी बार वे इसी वर्ष होली की छुट्टी में अपने गांव आए थे. शहीद मदन सिंह की शादी वर्ष 2001 में संजू देवी से हुई थी जो गांव में ही अपने सास ससुर के साथ रहती है. शहीद का बेटा शिवम रांची में इंटर की पढ़ाई कर रहा है जबकि बेटी सिया नंदिनी बीए फाइनल ईयर की छात्रा है.
![छत्तीसगढ़ में शहीद BSF जवान का औरंगाबाद में अंतिम संस्कार में शामिल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-06-2024/bh-aur-01-shahid-bsf-pkg-bh10063_22062024232831_2206f_1719079111_403.jpg)
20 जून को शहीदः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर में जंगल में रात्रि गश्ती के दौरान 20 जून को नक्सलियों की गोली के शिकार हो गए थे. इस दौरान वे शहीद हो गए थे. शनिवार की शाम पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान पवन कुमार को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम नीतीश ने भी जताया शोक - Madhepura Martyr Jawan