धनबाद: जिले में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में लगातार गोफ बनने की घटनाएं हो रही हैं. पिछले दो दिनों से कोयलांचल में भारी बारिश हो रही है. जिससे अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में खतरा और भी बढ़ गया है. जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कनकनी कोलियरी 11 नंबर बस्ती में एक बार फिर तेज आवाज के साथ गोफ बनने की घटना घटी है. गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है.
घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. करीब 12 फीट परिधि का गोफ बन गया है. इससे पहले भी इलाके में गोफ बनने की घटनाएं हो चुकी हैं. उक्त क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया गया है. स्थानीय लोग पुनर्वास की आस में डेंजर जोन में रह रहे हैं.
स्थानीय राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ बन रहे हैं. बीसीसीएल जिला प्रशासन लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं है. बीसीसीएल आग बुझाने के लिए पैसे जरूर खर्च करती है. लेकिन इसका असर नहीं दिखता. लोगों का पुनर्वास नहीं हो रहा है. यहां के लोगों में दहशत है. लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही बीसीसीएल को इसकी चिंता है. बीसीसीएल को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है. बीसीसीएल चाहती है कि यहां बसे लोग खुद ही यहां से चले जाएं. जबकि प्रशासन और बीसीसीएल को सभी का पुनर्वास करना है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में फिर फटी धरती! सड़क और आसपास बना गोफ, गड्ढे से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव
यह भी पढ़ें: धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत
यह भी पढ़ें: धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत