ETV Bharat / state

चमोली में चीन बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे पर भयानक लैंडस्लाइड, चंद सेकेंड में ढह गया पहाड़ - Chamoli landslide

Malari NH closed due to landslide in Chamoli उत्तराखंड के चमोली जिले से चट्टान टूटने का वीडियो सामने आया है. यह चट्टान चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर लाता के आगे टूटी है. जहां देखते ही देखते पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा भरभराकर हाईवे पर आ गिरा. जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया.

landslide in Chamoli
चमोली में चट्टान टूटी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:53 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चमोली जिले में हुआ है. जहां चटक धूप के दौरान मलारी नेशनल हाईवे के ऊपर का पहाड़ अचानक धड़ाम से टूटकर गिर गया. इस महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे पर पहाड़ ढहने से आवागमन बंद हो गया है.

नेशनल हाईवे पर पहाड़ टूटकर गिरा: जानकारी के अनुसार मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ता है. नेशनल हाईवे पर लाता से लगभग 20 किलोमीटर आगे पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर गिरा है. इससे नेशनल हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है. दरअसल पहाड़ों में बारिश के बाद चटक धूप के कारण चट्टानें टूटनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर आवाजाही करना किसी मुसीबत से काम नहीं है.

चमोली में धड़ाम से गिरा पहाड़ (Video- ETV Bharat)

बरसात बंद होने के बाद शुरू हुआ लैंडस्लाइड: चमोली जनपद में विगत दिनों से चटक धूप खिली हुई है. इससे धूप के चलते हाईवे सभी जगह आवाजाही के लिए सुचारू तो किया गया है, लेकिन अधिकतर देखा जा रहा है कि चटक घूप के कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है. इससे लगातार सड़कें भी टूटती रहती हैं. चट्टानों पर पड़ी छोटी-छोटी दरारें बरसात के समय और चटक धूप के कारण टूटनी शुरू हो जाती हैं.

मलारी नेशनल हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड: ताजा मामला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी नेशनल हाईवे का है. यहां सोमवार दोपहर में लाता से आगे पहाड़ी का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया. गनीमत रहा कि उस समय यहां से कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था. नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां पर हो जाता. BRO के द्वारा हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को हिमाचल से जोड़ने वाला मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद, बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चमोली जिले में हुआ है. जहां चटक धूप के दौरान मलारी नेशनल हाईवे के ऊपर का पहाड़ अचानक धड़ाम से टूटकर गिर गया. इस महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे पर पहाड़ ढहने से आवागमन बंद हो गया है.

नेशनल हाईवे पर पहाड़ टूटकर गिरा: जानकारी के अनुसार मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ता है. नेशनल हाईवे पर लाता से लगभग 20 किलोमीटर आगे पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर गिरा है. इससे नेशनल हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है. दरअसल पहाड़ों में बारिश के बाद चटक धूप के कारण चट्टानें टूटनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर आवाजाही करना किसी मुसीबत से काम नहीं है.

चमोली में धड़ाम से गिरा पहाड़ (Video- ETV Bharat)

बरसात बंद होने के बाद शुरू हुआ लैंडस्लाइड: चमोली जनपद में विगत दिनों से चटक धूप खिली हुई है. इससे धूप के चलते हाईवे सभी जगह आवाजाही के लिए सुचारू तो किया गया है, लेकिन अधिकतर देखा जा रहा है कि चटक घूप के कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है. इससे लगातार सड़कें भी टूटती रहती हैं. चट्टानों पर पड़ी छोटी-छोटी दरारें बरसात के समय और चटक धूप के कारण टूटनी शुरू हो जाती हैं.

मलारी नेशनल हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड: ताजा मामला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी नेशनल हाईवे का है. यहां सोमवार दोपहर में लाता से आगे पहाड़ी का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया. गनीमत रहा कि उस समय यहां से कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था. नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां पर हो जाता. BRO के द्वारा हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को हिमाचल से जोड़ने वाला मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद, बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

Last Updated : Sep 23, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.