ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर पत्थरों की हुई बरसात, भूस्खलन के बीच 6000 यात्री पहुंचे सोनप्रयाग - Landslide on Kedarnath Highway

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 7:58 PM IST

Landslide in rudraprayag रुद्रप्रयाग में बीते दिन से हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग में मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. आज भी पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हुई. इसी बीच केदारनाथ से 6000 यात्रियों को सकुशल सोनप्रयाग लाया गया, जबकि केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा दृष्टि से रोका गया.

Landslide in rudraprayag
केदारनाथ हाईवे पर पत्थरों की हुई बरसात (photo- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: जनपद में हो रही लगातार बारिश से सोनप्रयाग स्लाइडिंग जोन में आज भी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहा. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने केदारनाथ से आने वाले 6000 यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया, जबकि बारिश कम होने पर 100 यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना किया.

केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन: सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि भारी बारिश की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत सुबह 11 बजे के बाद सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. ऑल वेदर कार्य के बाद से कई जगहों पर हाईवे डेंजर जोन उभर आये हैं, जो बरसाती सीजन में जानलेवा बने हुए हैं.

Landslide in rudraprayag
100 यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए किया गया रवाना (video-ETV Bharat)

सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग की हालत खराब: देवेंद्र असवाल ने बताया कि राजमार्ग के कुछ स्थानों पर डेंजर जोन का ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण, रामपुर, बांसबाड़ा, कुंड, फाटा, सीतापुर से लेकर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग की हालत बद से बदतर बनी हुई है. ऐसे में वाहन स्वामियों को जान हथेली पर रखकर दूरी तय करनी पड़ रही है.

Landslide in rudraprayag
6000 यात्रियों को सुरक्षित लाया गया सोनप्रयाग (photo- ETV Bharat)

बारिश कम होने के बाद स्थिति होगी सामान्य: एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. भटवाड़ीसैंण के पास राजमार्ग पर ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन बारिश के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. इसके अलावा राजमार्ग के जिन स्थानों पर मलबा आ रहा है, वहां जेसीबी मशीन की मदद से कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग पर तेजी के साथ कार्य को पूरा किया जा रहा है. बारिश कम होने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: जनपद में हो रही लगातार बारिश से सोनप्रयाग स्लाइडिंग जोन में आज भी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहा. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने केदारनाथ से आने वाले 6000 यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया, जबकि बारिश कम होने पर 100 यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना किया.

केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन: सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि भारी बारिश की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत सुबह 11 बजे के बाद सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. ऑल वेदर कार्य के बाद से कई जगहों पर हाईवे डेंजर जोन उभर आये हैं, जो बरसाती सीजन में जानलेवा बने हुए हैं.

Landslide in rudraprayag
100 यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए किया गया रवाना (video-ETV Bharat)

सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग की हालत खराब: देवेंद्र असवाल ने बताया कि राजमार्ग के कुछ स्थानों पर डेंजर जोन का ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण, रामपुर, बांसबाड़ा, कुंड, फाटा, सीतापुर से लेकर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग की हालत बद से बदतर बनी हुई है. ऐसे में वाहन स्वामियों को जान हथेली पर रखकर दूरी तय करनी पड़ रही है.

Landslide in rudraprayag
6000 यात्रियों को सुरक्षित लाया गया सोनप्रयाग (photo- ETV Bharat)

बारिश कम होने के बाद स्थिति होगी सामान्य: एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. भटवाड़ीसैंण के पास राजमार्ग पर ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन बारिश के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. इसके अलावा राजमार्ग के जिन स्थानों पर मलबा आ रहा है, वहां जेसीबी मशीन की मदद से कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग पर तेजी के साथ कार्य को पूरा किया जा रहा है. बारिश कम होने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.