पटनाः लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ ही ऑफर की सियासत तेज हो गई है. नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के साथ आने की चर्चा इस कदर तेज हुई है कि अब नीतीश कुमार को खुलेआम ऑफर दिए जा रहे हैं. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीएम को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि 'नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें' बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं.'
दूसरी ओर देश में बीजेपी का खराब प्रदर्शन पर राजद नेता मनोज झा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'जनता ने बीजेपी को 272 सीटों तक नहीं पहुंचने दिया. मोदी की गारंटी, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा के बाद भी केवल 240 सीटें ही जीत पाए.' इस दौरान नीतीश कुमार और चंद्रबावू नायडू को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया.
"मैं नीतीश कुमार की राजनीति से वाकिफ हूं, चंद्रबाबू जी की राजनीति से भी वाकिफ हूं, वो व्यक्ति केंद्रित विमर्श, आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो दुरुस्त कर देंगे या उसके साथ सहज नहीं होंगे." -मनोज झा, राज्यसभा सांसद सह राजद नेता
ऑफर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज का तंज: इधर आरजेडी ने नीतीश कुमार को पाला बदलने का ऑफर दिया तो उधर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि, '400 पार नारा था हमारा, 231 सीट टुकड़े-टुकड़े गैंग को आयी है और बीजेपी को अकेले 244 सीट मिली है. ऐसे में वो लोग तो तेजस्वी के लिए नीतीश जी को न्यौता दे रहे है.' गिरिराज सिंह का कहना है कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनना चाहते हैं इसलिए यह ऑफर दिया जा रहा है.
खराब प्रदर्शन को लेकर होगी चर्चाः बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पिछड़ने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में काम किया है लेकिन आशा के अनुरूप रिजल्ट नहीं आए हैं. इसपर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं.
''बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम आशा के विपरीत होने पर उसकी समीक्षा की जाएगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में विकास का काम किया लेकिन आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं.'' - गिरिराज सिंह, बीजेपी नेता
क्या है बिहार का रिजल्टः बिहार में 40 लोकसभा सीट पर एनडीए को 30 सीट, इंडिया गठबंधन को 9 सीट और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव की जीत हुई है. एनडीए को 30 सीट में बीजेपी और जदयू को 12-12, चिराग पासवान की पार्टी को 5 और हम पार्टी जीतन राम मांझी एक सीट पर दर्ज की है. इंडिया गठबंधन पर 9 सीट में राजद 4, कांग्रेस 3 और CPI ML को 2 सीटों पर जीत मिली है. 2019 के मुकाबले एनडीए को 9 सीट का नुकसान तो इंडिया को 8 सीटों का फायदा हुआ.
यह भी पढ़ेंः
- 'INDIA गठबंधन को मिला रामजी का आशीर्वाद', तेजस्वी ने कहा- 'जनता ने तानाशाह को किया रिजेक्ट' - TEJASHWI YADAV
- 40 में 30 पर NDA, जानें बिहार में किस पार्टी को कितनी सीट मिली, कौन सबसे ज्यादा वोटों से जीता? - Bihar Lok Sabha Election Results 2024
- 40 में 40 के दावे का निकला दम, नीतीश के साथ रहने के बावजूद NDA को 9 सीटों का घाटा, जानें कहां हुई चूक? - NDA Lost Nine Seats In Bihar