भागलपुर: अपने विवादित बयान से हमेशा चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का गुरुवार 7 मार्च को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति एक बार फिर प्रेम झलका. भागलपुर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय के पास उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लालू यादव का उन पर लग रहे परिवारवाद के आरोपों से बचाव किया. लालू यादव को आका बताया. बैकवर्ड का मसीहा भी बताया.
"लालू यादव खुद काफी सीधे हैं. छात्र जीवन में ही उनकी शादी कर दी गई. विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने कई बच्चों को पैदा कर लिया. इसमें दिक्कत किस बात की है. मेरी भी चार बच्चे हैं. जिसमें दो लड़का और दो लड़की है. हो जाता है. इससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी क्यों होती है पता नहीं."- गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर
बाल नहीं कटवाने पर पीएम मोदी पर तंजः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे में बिना नाम लिये लालू यादव पर परिवारवाद बढ़ाने का आरोप लगाया था. लालू यादव के इस बयान पर कि नरेंद्र मोदी ने मां के देहांत के बाद बाल नहीं कटवाया, वह हिंदू नहीं हैं गोपाल मंडल ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच होती है. गोपाल मंडल ने कहा कि हिंदू संस्कार में परिवार में किसी के देहांत के बाद बाल कटवाया जाता है. नाखून कटवाये जाते हैं. गोपाल मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आरएसएस के लोग हैं. हो सकता है आरएसएस के लोग ऐसा नहीं करते होंगे.
जदयू और राजद के पक्ष में देते हैं बयानः गोपाल मंडल भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को फिर से दोहरायी. उन्होंने एक बार फिर कहा कि टिकट उनके पॉकेट में है. किस दल से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल से थोड़ा असहज हो गये. कहा कि जदयू से ही लड़ेंगे. राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा है कि गोपाल मंडल भागलपुर से टिकट के लिए राजद के भी संपर्क में हैं. इसलिए वह राजद एवं जदयू दोनों ही पार्टियों के पक्ष में बयान देते हैं. यह भी चर्चा है कि गोपाल मंडल अपने बेटे आशीष मंडल को राजद में शामिल करवाना चाहते हैं.
लालू परिवार के खिलाफ ईडी कार्रवाई को बताया था गलतः बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से और 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई थी. उस वक्त भी गोपाल मंडल ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के अन्य बच्चों को इस मामले में बेवजह फंसाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी दोषी हो सकते हैं, लेकिन उनके बच्चे का कोई दोष नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः 'भागलपुर से हम ही लड़ेंगे चुनाव और 3 लाख वोट से जीतेंगे', JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा
इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'
इसे भी पढ़ेंः 'अभी नीतीश कुमार पलटी नहीं मारेंगे, 2024 तक चलने दीजिए, आगे देखा जाएगा' : गोपाल मंडल