ETV Bharat / state

भैंस पर सवार होकर RJD सुप्रीमो से मिलने चला ये जबरा फैन, बोला- 'मेरे भगवान हैं लालू यादव' - लालू के अनोखे फैन

Lalu Yadav Big Fan : बिहार हो या फिर देश, सियासत में लालू की बड़ी धाक है.यही कारण है कि पूरे देश में उनके कई प्रशंसक हैं, लेकिन लालू के प्रति मुजफ्फरपुर के एक युवक की दीवानगी चर्चा में है.लालू का ये जबरा फैन भैंस पर सवार होकर पटना के लिए चल पड़ा है. जानिये कौन है ये जबरा फैन

लालू के जबरा फैन
लालू के जबरा फैन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 8:36 PM IST

भैंस पर सवार होकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने चला ये फैन

मुजफ्फरपुरः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के देशभर में कई प्रसंशक हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर के जितेंद्र राय जैसी दीवानगी आपने शायद ही देखी होगी. लालू को अपना भगवान माननेवाला ये फैन बुलेट नाम की भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकल पड़ा है. मन में बस एक लालसा है-लालू से फेस टू फेस मुलाकात हो जाए. भैंस पर सवार जितेन्द्र गाते हुए कहते हैं कि 'भैंस पर होकर सवार चला रे, मैं अपने भगवान के दरबार चला रे'

लालू के जबरा फैन हैं जितेंद्रः भैंस पर सवार होकर लालू प्रसाद से मिलने के लिए पटना जा रहे जितेंद्र मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी के रहनेवाले हैं. अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में आए जितेंद्र की भैंस का नाम भी बुलेट है. जितेंद्र लालू के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अपना भगवान मानते हैं. जितेंद्र चाहते हैं कि एक बार लालू के साक्षात दर्शन हो जाएं तो उनका जीवन धन्य हो जाए.

जितेंद्र की मिलन यात्राः लालू के इस जबरा फैन ने अपनी इस यात्रा को मिलन यात्रा नाम दिया है. उनके साथ उनके चाचा गौनउर राय भी हैं. दोनों चाचा-भतीजा राजनीतिक हालात पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. उनकी तो एक ही चाहत है कि उनके भगवान यानी लालू प्रसाद के दर्शन हो जाएं. आखिर लालू से क्यों मिलना चाहते हैं के सवाल पर जितेंद्र का कहना है कि ये बात तो वे सिर्फ लालू को ही बताएंगे.

"जबतक मिलेंगे नहीं अन्न नहीं खाएंगे" : बड़ी बात ये है कि लालू के मिलने तक दोनों चाचा-भतीजा ने अन्न नहीं ग्रहण करने का फैसला किया. दोनों दूध-दही के सहारे ही अपनी ये मिलन यात्रा पूरी करेंगे. जितेंद्र कहते हैं कि 'जब तक लालू यादव उनसे नहीं मिलेंगे मैं वहीं पर अपना डेरा जमा कर बैठा रहूंगा"

फिलहाल जितेंद्र की अपनी भैंस बुलेट पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से पटना की ये यात्रा चर्चा का विषय है. देखना दिलचस्प होगा कि जितेंद्र की अपने भगवान से मुलाकात हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ेंःदिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा

भैंस पर सवार होकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने चला ये फैन

मुजफ्फरपुरः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के देशभर में कई प्रसंशक हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर के जितेंद्र राय जैसी दीवानगी आपने शायद ही देखी होगी. लालू को अपना भगवान माननेवाला ये फैन बुलेट नाम की भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकल पड़ा है. मन में बस एक लालसा है-लालू से फेस टू फेस मुलाकात हो जाए. भैंस पर सवार जितेन्द्र गाते हुए कहते हैं कि 'भैंस पर होकर सवार चला रे, मैं अपने भगवान के दरबार चला रे'

लालू के जबरा फैन हैं जितेंद्रः भैंस पर सवार होकर लालू प्रसाद से मिलने के लिए पटना जा रहे जितेंद्र मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी के रहनेवाले हैं. अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में आए जितेंद्र की भैंस का नाम भी बुलेट है. जितेंद्र लालू के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अपना भगवान मानते हैं. जितेंद्र चाहते हैं कि एक बार लालू के साक्षात दर्शन हो जाएं तो उनका जीवन धन्य हो जाए.

जितेंद्र की मिलन यात्राः लालू के इस जबरा फैन ने अपनी इस यात्रा को मिलन यात्रा नाम दिया है. उनके साथ उनके चाचा गौनउर राय भी हैं. दोनों चाचा-भतीजा राजनीतिक हालात पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. उनकी तो एक ही चाहत है कि उनके भगवान यानी लालू प्रसाद के दर्शन हो जाएं. आखिर लालू से क्यों मिलना चाहते हैं के सवाल पर जितेंद्र का कहना है कि ये बात तो वे सिर्फ लालू को ही बताएंगे.

"जबतक मिलेंगे नहीं अन्न नहीं खाएंगे" : बड़ी बात ये है कि लालू के मिलने तक दोनों चाचा-भतीजा ने अन्न नहीं ग्रहण करने का फैसला किया. दोनों दूध-दही के सहारे ही अपनी ये मिलन यात्रा पूरी करेंगे. जितेंद्र कहते हैं कि 'जब तक लालू यादव उनसे नहीं मिलेंगे मैं वहीं पर अपना डेरा जमा कर बैठा रहूंगा"

फिलहाल जितेंद्र की अपनी भैंस बुलेट पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से पटना की ये यात्रा चर्चा का विषय है. देखना दिलचस्प होगा कि जितेंद्र की अपने भगवान से मुलाकात हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ेंःदिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.