ETV Bharat / state

रोहिणी की पॉलिटिकल लॉन्चिंग से पहले भगवान की शरण में लालू परिवार, बाबा हरिहरनाथ से लिया आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

Lalu Family Offered Prayers: चुनावी मैदान में उतरने से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया है. आज लालू फैमिली सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Lalu Family offered prayers
Lalu Family offered prayers
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 1:21 PM IST

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में लालू परिवार ने की पूजा

सोनपुर: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं. दोनों बेटियों के साथ लालू और राबड़ी ने रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा हरिहर नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते रहते हैं.

ROHINI ACHARYA
ROHINI ACHARYA

लालू फैमिली ने की पूजा-अर्चना: लालू की लाडली रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला. जहां लोगो ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की. वहीं मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से लालू फैमिली ने पूजा अर्चना की.

Lalu Family offered prayers
Lalu Family offered prayers

कार्यकर्ताओं ने किया लालू-रोहिणी का स्वागत: इससे पहले पटना से निकलने के बाद जैसे ही रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश किया, वैसे ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. आधे दर्जन से ज्यादा आचार्यों ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का संयुक्त रूप से रुद्राभिषेक करवाया.

ROHINI ACHARYA
ROHINI ACHARYA

सारण का संग्राम, कौन जीतेगा?: रोहिणी इस बार सारण से आरजेडी की कैंडिडेट होंगी, उनका सामना बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से होगा. बिहार की सारण सीट होई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से इस बार फिर से बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी की तरफ से लालू की बेटी पहली बार चुनावी मैदान में है. ऐसे में सारण का संग्राम दिलचस्प होने वाला है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

लालू परिवार के लिए खास सीट: बता दें कि सारण सीट से लालू यादव चार बार सांसद रहे हैं. लालू ने 1977, 1989, 2004 और 2009 में चुनाव जीता. साल 2014 में इस सीट से राबड़ी देवी मैदान में थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने करीब 41 हजार वोटों से शिकस्त दी. 2019 में लालू ने अपने समधी चंद्रिका राय को टिकट दिया, लेकिन एक बार फिर रूडी ने आरजेडी उम्मीदवार को मात दी.

LALU FAMILY OFFERED PRAYERS
LALU FAMILY OFFERED PRAYERS

क्या है जातीय समीकरण?: सारण लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां माय (MY - Muslim Yadav) समीकरण में यादव- 25 फीसदी, मुस्लिम 13 फीसदी हैं. यहां राजपत 23 फीसदी, वैश्य की संख्या 20 फीसदी, जबकि दलित की संख्या 12 फीसदी हैं. राजनीतिक जानकार की मानें तो यहां यादव और राजपूत पर सभी दलों की नजर होती है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu daughter in Lok Sabha election

'राजद में उम्मीदवार नहीं, लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब आई हैं रोहिणी'- रुडी का तंज - lok sabha election 2024

'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 2024

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में लालू परिवार ने की पूजा

सोनपुर: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं. दोनों बेटियों के साथ लालू और राबड़ी ने रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा हरिहर नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते रहते हैं.

ROHINI ACHARYA
ROHINI ACHARYA

लालू फैमिली ने की पूजा-अर्चना: लालू की लाडली रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला. जहां लोगो ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की. वहीं मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से लालू फैमिली ने पूजा अर्चना की.

Lalu Family offered prayers
Lalu Family offered prayers

कार्यकर्ताओं ने किया लालू-रोहिणी का स्वागत: इससे पहले पटना से निकलने के बाद जैसे ही रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश किया, वैसे ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. आधे दर्जन से ज्यादा आचार्यों ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का संयुक्त रूप से रुद्राभिषेक करवाया.

ROHINI ACHARYA
ROHINI ACHARYA

सारण का संग्राम, कौन जीतेगा?: रोहिणी इस बार सारण से आरजेडी की कैंडिडेट होंगी, उनका सामना बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से होगा. बिहार की सारण सीट होई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से इस बार फिर से बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी की तरफ से लालू की बेटी पहली बार चुनावी मैदान में है. ऐसे में सारण का संग्राम दिलचस्प होने वाला है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

लालू परिवार के लिए खास सीट: बता दें कि सारण सीट से लालू यादव चार बार सांसद रहे हैं. लालू ने 1977, 1989, 2004 और 2009 में चुनाव जीता. साल 2014 में इस सीट से राबड़ी देवी मैदान में थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने करीब 41 हजार वोटों से शिकस्त दी. 2019 में लालू ने अपने समधी चंद्रिका राय को टिकट दिया, लेकिन एक बार फिर रूडी ने आरजेडी उम्मीदवार को मात दी.

LALU FAMILY OFFERED PRAYERS
LALU FAMILY OFFERED PRAYERS

क्या है जातीय समीकरण?: सारण लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां माय (MY - Muslim Yadav) समीकरण में यादव- 25 फीसदी, मुस्लिम 13 फीसदी हैं. यहां राजपत 23 फीसदी, वैश्य की संख्या 20 फीसदी, जबकि दलित की संख्या 12 फीसदी हैं. राजनीतिक जानकार की मानें तो यहां यादव और राजपूत पर सभी दलों की नजर होती है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu daughter in Lok Sabha election

'राजद में उम्मीदवार नहीं, लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब आई हैं रोहिणी'- रुडी का तंज - lok sabha election 2024

'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 1, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.