हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. चोरों का ये गिरोह हल्द्वानी में पुलिस के दरोगा के घर में चोरी कर चुका था. जल्दी जेल से छूट जाने से उत्साहित चोरों ने मोटाहल्दू क्षेत्र में एक और बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस क्षेत्राधिकार लालकुआं संगीता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी रावतनगर किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू द्वारा थाना लालकुआं में 24 अप्रैल को चोरी की सूचना दी गई थी. सूचना के अनुसार परिवार सहित वो घर से बाहर गए हुए थे. घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 30 हजार रुपए की नकदी तथा 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 मांगटीका, 01 पायल व 01 लैपटॉप चोरी कर लिए गए हैं. चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम द्वारा 100-150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना कौ अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारों आरोपी लग्जरी कार से चोरी की घटना को अंजाम देने घटना स्थल पर जाते थे.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी संगीता ने बताया कि सूचना मिली कि चार युवक टाटा सफारी गाड़ी से जंगल के किनारे ग्रामीण क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना देने की मकसद से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेरीपड़ाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे एक टाटा सफारी रोकने की कोशिश की तो चारों युवक भागने लगे. जहां पुलिस ने चारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम उज्ज्वल सिंह परगाई निवासी देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी, संदीप कुमार महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड़, राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू निवासी धनपुरी पंचायतघर हल्द्वानी, सुभाष दिवाकर निवासी देवलचौड़ बताए.
चारों युवकों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि दिन में रेकी करते हैं. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. 21 अप्रैल रात को भगवत सिंह रावत के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने बताया कि किसी को शक ना हो इसके लिए वह लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं.
पकड़े गए आरोपियों के पास से चुराए गए जेवरात, लैपटॉप और सामान बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी में प्रयोग की गई सफारी कर को भी बरामद किया है.
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपियों द्वारा कई अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम गया है. आरोपियों ने दो माह पूर्व हल्द्वानी में सेवानिवृत्त दरोगा के घर से लाखों रुपए की चोरी की थी. जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और 26 दिन में उनकी जमानत भी हो गई. जल्द जमानत होने से उत्साहित चारों युवकों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. पता चला है कि किसी कार के गैराज में काम करने वाले एक युवक से इनकी दोस्ती है. उसी से यह लग्ज़री कार मांग कर बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें: गजब के चोर! रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में की चोरी, आलमारी पर लिख गए- 'चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला, माफ करना'