भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने के एलान को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं. उमंग सिंगार ने ट्वीट कर लिखा है कि इसे तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा. लालकृष्ण आडवाणी को सरकार ने 'भारत रत्न' देने की घोषणा की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी ने ऐसा कौन सा काम किया है कि उन्हें 'भारत रत्न' देने का फैसला किया गया ? यह देश भूला नहीं है कि देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही.
-
ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा !!!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 4, 2024
लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने 'भारत रत्न' देने की घोषणा की।
... मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौनसा काम किया है की उन्हें 'भारत रत्न' देने का फैसला किया गया?
यह देश भूला नहीं है कि देशभर में… https://t.co/O2TMCn1jm4
एक दिन पहले पीएम ने किया था ऐलान
बीजेपी के सबसे सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. आडवाणी के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के संस्थापक सदस्य नानाजी देशमुख को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने सियासी जीवन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्राएं निकाली है. इनमें राम रथ यात्रा जनादेश यात्रा सहित यात्राएं शामिल है.
यहां पढ़ें... |
बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अजय सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. अजय यादव ने विधानसभा चुनाव के दौरान खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. चुनाव के बाद से ही अजय यादव लगातार कांग्रेस नेताओं पर निशाना साथ रहे थे.