ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए लक्सर पुलिस ने 4 अपराधियों को किया तड़ीपार, 7 शांतिभंग में अरेस्ट - jila Badar - JILA BADAR

Action against criminals in Laksar हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने 4 अपराधियों को तड़ीपार किया है. दरअसल उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लगी है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी के तहत लक्सर पुलिस ने इन अपराधियों को ढोल-नगाड़े बजाकर उत्तराखंड से यूपी की सीमा पर छोड़ा है. अगले 30 दिन तक ये अपराधी उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

Action against criminals in Laksar
लक्सर अपराधी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 9:04 AM IST

चार अपराधियों को किया तड़ीपार

लक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद की सीमा से बाहर किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने चार अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है.

चार अपराधी तड़ीपार: इन चारों अपराधियों को हरिद्वार जनपद की सीमा से बाहर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सरहद पर छोड़ा गया है. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चार अभियुक्तों चांद वीर पुत्र श्रवण, भोला पुत्र श्रवण, गुड्डू पुत्र श्रवण और मंगलू पुत्र श्रवण निवासीगण ग्राम प्रतापपुर कोतवाली के विरुद्ध 30-30 दिनों के लिए तड़ीपार की कार्रवाई की. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से इन अभियुक्तों पर निगरानी रखने की अपील की है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को तय समय अवधि के भीतर जनपद में प्रवेश न करने की हिदायत दी है. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

यूपी सीमा पर छोड़ा: कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार के आदेश पर धारा 3(1) एवं नियम 4 गुंडा अधिनियम के अनुपालन में अभियुक्त चांद वीर पुत्र श्रवण, भोला पुत्र श्रवण, गुड्डू पुत्र श्रवण और मंगलू पुत्र श्रवण निवासी ग्राम प्रतापपुर कोतवाली लक्सर को 30-30 दिनों के लिए जिला बदर करने का आदेश प्राप्त हुआ था. इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हरिद्वार जनपद की सीमा के बाहर उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर की सीमा पर छोड़ा गया है. इन्हें 30 दिन से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई है.

इसके साथ ही लक्सर पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो वारंटियों राकेश कुमार पुत्र ईलमचन्द, दुष्यन्त पुत्र साधूराम और चार व्यक्तियों को आपस में झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर सतपाल पुत्र राजपाल, सोनू पुत्र मैनपाल निवासी झिवरहेडी और रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार व जीवन सिंह पुत्र सतीश सैनी निवासी ग्राम महाराजपुर कलां को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति नौशाद सलमानी को क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर कोर्ट में पेशी से गैर हाजिर चल रहे 3 वारंटी गिरफ्तार, शांति भंग में भी 2 अरेस्ट, एक अपराधी के घर कुर्की का नोटिस

चार अपराधियों को किया तड़ीपार

लक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद की सीमा से बाहर किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने चार अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है.

चार अपराधी तड़ीपार: इन चारों अपराधियों को हरिद्वार जनपद की सीमा से बाहर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सरहद पर छोड़ा गया है. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चार अभियुक्तों चांद वीर पुत्र श्रवण, भोला पुत्र श्रवण, गुड्डू पुत्र श्रवण और मंगलू पुत्र श्रवण निवासीगण ग्राम प्रतापपुर कोतवाली के विरुद्ध 30-30 दिनों के लिए तड़ीपार की कार्रवाई की. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से इन अभियुक्तों पर निगरानी रखने की अपील की है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को तय समय अवधि के भीतर जनपद में प्रवेश न करने की हिदायत दी है. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

यूपी सीमा पर छोड़ा: कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार के आदेश पर धारा 3(1) एवं नियम 4 गुंडा अधिनियम के अनुपालन में अभियुक्त चांद वीर पुत्र श्रवण, भोला पुत्र श्रवण, गुड्डू पुत्र श्रवण और मंगलू पुत्र श्रवण निवासी ग्राम प्रतापपुर कोतवाली लक्सर को 30-30 दिनों के लिए जिला बदर करने का आदेश प्राप्त हुआ था. इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हरिद्वार जनपद की सीमा के बाहर उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर की सीमा पर छोड़ा गया है. इन्हें 30 दिन से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई है.

इसके साथ ही लक्सर पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो वारंटियों राकेश कुमार पुत्र ईलमचन्द, दुष्यन्त पुत्र साधूराम और चार व्यक्तियों को आपस में झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर सतपाल पुत्र राजपाल, सोनू पुत्र मैनपाल निवासी झिवरहेडी और रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार व जीवन सिंह पुत्र सतीश सैनी निवासी ग्राम महाराजपुर कलां को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति नौशाद सलमानी को क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर कोर्ट में पेशी से गैर हाजिर चल रहे 3 वारंटी गिरफ्तार, शांति भंग में भी 2 अरेस्ट, एक अपराधी के घर कुर्की का नोटिस

Last Updated : Apr 6, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.