हल्द्वानीः साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जमा पूंजी लूटने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आया है. एक कारोबारी ने महिला जालसाज के झांसे में आकर रिवॉर्ड के लालच में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा दी है.
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के तल्ली निवासी कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी कि, दो अगस्त की दोपहर उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया. उसने अपना नाम सोनाक्षी शर्मा और एक निजी बैंक का कर्मी बताया. कारोबारी को उनके बैंक अकाउंट से संबंधित क्रेडिट कार्ड में 15 हजार क्रेडिट रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलने की बात बताई और रिवॉर्ड रिडीम (पुरस्कार भुनाने) कराने के लिए बैंक का रिवॉर्ड प्वाइंट एप डाउनलोड कराया.
पीड़ित कारोबारी ने जालसाज महिला के कहने पर बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड की जानकारी ऐप में दर्ज कर दी. इसके बाद कॉल को होल्ड पर डाल दिया गया. कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने के मैसेज आने लगे. कुछ ही देर में खाते से 5 लाख 99 हजार 999 रुपए साफ हो गए.
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि जालसाज महिला जिस तरह से कहती गई, वह करता गया. जिसके बाद उसके खाते में जमा सभी रकम साफ हो गई. पैसे कटते ही व्यापारी के होश उड़ गए. पीड़ित कारोबारी ने जालसाज महिला से पैसे कटने की वजह पूछी तो उसने कॉल काट दिया. इसके बाद व्यापारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. पीड़ित कारोबारी ने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर सेल से की है. जिसके बाद साइबर सेल ने मामले को हल्द्वानी कोतवाली को ट्रांसफर किया है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के खटीमा में साढ़े 4 करोड़ की स्मैक के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाए नेपाल पहुंचानी थी खेप