रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में भाजपा की गोगो दीदी योजना हीट हो गई है. भाजपा नेताओं के अनुसार, इसके लाखों फॉर्म भरे जा चुके हैं. भाजपा के पंचप्रणों में सबसे प्रमुख गोगो दीदी ने सत्ताधारी दल की भी नींद उड़ा दी है. शायद यही वजह है कि भाजपा को जवाब देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जेएमएम सम्मान योजना लाने का ऐलान किया है. गोगो दीदी योजना पर उठे विवाद के बीच जदयू भाजपा के बचाव में उतर आई है.
एनडीए के प्रमुख घटक दलों में से एक जदयू ने गोगो दीदी योजना का स्वागत किया है और घोषणा की है कि पार्टी इसका आवेदन पत्र भरेगी. जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष सोनी ने कहा है कि भले ही यह भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल है, लेकिन एनडीए का घटक दल होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि घोषणा पत्र में जो भी शामिल है, उसका समर्थन करें. ऐसे में गोगो दीदी योजना वास्तव में राज्य की माताओं और बहनों के लिए एक तोहफा होगी. जिसकी शुरुआत एनडीए की सरकार बनने के बाद की जाएगी.
गोगो दीदी योजना के तहत भरे गए लाखों फॉर्म
पार्टी ने प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को 100-100 आवेदन भरने की जिम्मेदारी दी थी. इस चुनावी योजना को लेकर पार्टी कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भरे गए फॉर्म की लगातार समीक्षा की जा रही है. कल 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में बूथ अध्यक्ष को दिए गए फॉर्म और मंडल अध्यक्ष को जमा किए गए फॉर्म की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई.
बैठक में कुछ बूथ अध्यक्षों ने अब तक मंडल अध्यक्ष को आवेदन जमा नहीं करने पर नाराजगी जताई और शनिवार तक हर हाल में जमा करने को कहा गया. पार्टी द्वारा शनिवार को एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से गोगो दीदी योजना की समीक्षा की जाएगी. भाजपा नेत्री शोभा यादव ने गोगो दीदी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर महिला बहनों को काफी फायदा होगा. शोभा यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.
उन्होंने सत्ताधारी दल द्वारा की जा रही घोषणा की आलोचना करते हुए कहा कि एक बार फिर महिलाओं को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान सरकार को 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और अब जब चुनाव का समय आया है, तो घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. जनता जानती है कि इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- गोगो दीदी योजना को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा- सरकार बनी तो हर 11 तारीख को अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए
विवादों में गोगो दीदी योजना, गिरिडीह प्रशासन ने बताया भ्रामक!