लखीसराय: बिहार की लखीसराय पुलिस ने हाईवे पर हुए ट्रक लूटकांड का खुलासा कर लिया. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान श्रवण यादव, पवन कुमार और गुडू कुमार के रूप में हुई है. इसके पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हथियार, मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है.
कैसे हुई थी लूटः पुलिस के अनुसार मोकाम-लखीसराय हाईवे पर शुक्रवार की रात चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक को रुकवाया. बदमाशों ने ड्राइवर से ट्रक की चाबी ले ली. उसके पास रखे मोबाइल फोन और पैसे को भी छीन लिया. इसके बाद वे लखीसराय की ओर भाग गये. लखीसराय एसडीपीओ एसडीपीओ राकेश कुमार को ट्रक लूट की जानकारी मिली. उन्होंने कबैया थाना अध्यक्ष हर्षवर्द्धन और अन्य पुलिस के साथ बायपास पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
वाहन जांच अभियान चलायाः पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने श्रवण यादव को कट्टा के साथ पकड़ा. इस बीच, एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर लूट के ट्रक को लेकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस पर पत्थर भी फेंके. पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक के साथ अपराधी पवन कुमार को रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के समीप से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और अन्य अपराधी गुड्डू मंडल को सरसों की खेत से गिरफ्तार किया. ट्रक झारखंड का है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना मोकामा के बीच बाढ़ के समीप एक ट्रक को हथियार के बल पर चार लुटरों ने लूट लिया है. जिसके बाद ट्रक को लेकर अपराधी लखीसराय की ओर भागा है. पुलिस ने बायपास पर वाहन जांच अभियान चलाया. श्रवण यादव, पवन कुमार और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया."- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime: 10 हजार के कुख्यात इनामी को पकड़ने में लग गए दस साल, हत्या समेत दर्ज हैं कई कांड