लखीमपुर खीरी : जिले के मोहम्मदी कोतवली क्षेत्र में एक किशोरी का शव गन्ने के खेत में मिला. किशोरी पिछले 18 दिनों से घर से लापता थी. शव को जंगली जानवरों ने नोच खाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है.
16 वर्षीय किशोरी 18 दिन पहले ही घर से लापता हुई थी. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने भी तलाश शुरू की लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला. रविवार को शाम तकरीबन 6.30 बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत में किशोरी का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला.
बता दें कि इससे पहले सुबह ही एक युवक का शव भी मिला था. जिसके चंद घंटे बाद ही किशोरी का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. इन दोनों घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिक तकरीबन 18 दिन से लापता थी. जिसकी सूचना पुलिस के पास आई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. किशोरी के शव को जानवरों ने नोच खाया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है. पहले एक युवक का शव मिला और उसी दिन लापता किशोरी का भी शव बरामद हुआ है. इन दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें : युवक की गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में सपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, भतीजे को मरा समझ कर छोड़ा