कुल्लू: रविवार को कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर दो और सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इस लिस्ट में बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुभाष चंद ढटवालिया को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने 52 साल बाद लाहौल स्पीति से किसी महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा चुनावी मैदान में अपने राजनीतिक गुरु रवि ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
52 साल बाद कांग्रेस ने उतारा महिला उम्मीदवार: जिला लाहौल स्पीति से आखिरकार कांग्रेस ने अब जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं, अब अनुराधा राणा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी ने जिला लाहौल स्पीति विधानसभा चुनाव में 52 साल के बाद महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले पूर्व विधायक रवि ठाकुर की माता स्वर्गीय लता ठाकुर ने लाहौल स्पीति से चुनाव लड़ा था. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है.
टिकट मिलने के बाद एक्टिव हुईं अनुराधा राणा: अब देखना यह होगा कि कांग्रेस से टिकट के अन्य तलबगार क्या संगठन के साथ चलते हैं या फिर आपसी लड़ाई का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा? वही टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ढालपुर पहुंची. जहां पर उन्होंने सीपीएस सुंदर ठाकुर के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.
'चुनाव में धनबल हारेगा और जन बल जीतेगा': अनुराधा राणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने महिला पर अपना भरोसा जताया है. 52 साल के बाद फिर से लाहौल स्पीति से महिला को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे लाहौल स्पीति की जनता भी काफी खुश है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अबकी बार नारा दिया है कि धनबल हारेगा और जन बल इस चुनाव में जीतेगा. ऐसे में उन्हें भरोसा है कि जिस तरह से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने राज्यसभा चुनाव में लाहौल स्पीति का अपमान किया है. उसका वह बदला लेकर रहेगी और घाटी के लोगों के विश्वास से वह इस चुनाव को जीतने में कामयाब होंगी.
अपने गुरु रवि ठाकुर को अनुराधा देंगी टक्कर: गौरतलब है कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने ही पंचायती राज चुनाव में अनुराधा राणा को जिला परिषद का चुनाव लड़ाया था और जिला परिषद अध्यक्ष बनने में भी पूर्व विधायक रवि ठाकुर की काफी भूमिका रही थी. अब समय का चक्कर ऐसा घूमा कि दोनों ही नेताओं की दिशाएं बदल चुकी है और अनुराधा राणा अपने गुरु रवि ठाकुर को टक्कर देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ सस्पेंस! लाहौल स्पीति और बड़सर से कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी... बीजेपी के साथ होगा बराबरी का मुकाबला