ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों को परोसा जा रहा अशुद्ध भोजन, सफाई का भी अभाव - Indira Gandhi Girls School - INDIRA GANDHI GIRLS SCHOOL

Investigation in Indira Gandhi Girls School. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में पुलिस टीम जांच करने पहुंची. जहां सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों को शुद्ध भोजन की भी कमी देखने को मिली.

lack-of-cleanliness-in-indira-gandhi-girls-school-kitchen-hazaribagh
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 4:59 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के प्रतिष्ठित हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. रसोई घर और राशन रखने की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब जांच करने की टीम विद्यालय पहुंची. दरअसल, जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों को शुद्ध भोजन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर जांच टीम विद्यालय पहुंची. जहां विद्यालय के रसोई घर, सफाई, राशन और खाद्य पदार्थ की जांच की गई. जांच के दौरान फूड इंस्पेक्टर की टीम, चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जांच करने के बाद अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में साफ सफाई का घोर अभाव है. रसोई घर में सफाई का इंतजाम नहीं किया गया. रसोई घर का फर्श ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले कई महीनों से गंदा पड़ा हुआ है. वहीं, बेसिन डाइनिंग स्पेस में होना चाहिए और एक फ्री हैंड नल होना चाहिए. जहां छात्राएं खुद का बर्तन साफ कर सकें, लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि पनीर को लेकर शिकायत थी कि वह खराब है लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हुआ है.

इस दौरान बताया गया कि आने वाले दो माह के अंदर विद्यालय का अपना रसोई घर बनकर तैयार होने वाला है. जांच पदाधिकारी का कहना है कि जब तक रसोई घर तैयार नहीं होगा, क्या बच्चे भूखे रहेंगे. सफाई का विशेष ध्यान रखना है ताकि बरसात के दौरान विद्यार्थी बीमार न हों. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का बेहतर स्कूल में से एक है. जांच पदाधिकारी सफाई को लेकर सवाल खड़ा करें तो यह इसे लापरवाही कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें: खूंटी में जैप, पुलिस और एनसीसी सहित स्कूल छात्रों का स्वतंत्रता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास

ये भी पढ़ें: पिता की अंतिम इच्छा और गुरु दक्षिणा, एक साथ चुकाया दोनों का कर्ज! जानें, तीन भाइयों की भावनात्मक कहानी

हजारीबाग: झारखंड के प्रतिष्ठित हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. रसोई घर और राशन रखने की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब जांच करने की टीम विद्यालय पहुंची. दरअसल, जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों को शुद्ध भोजन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर जांच टीम विद्यालय पहुंची. जहां विद्यालय के रसोई घर, सफाई, राशन और खाद्य पदार्थ की जांच की गई. जांच के दौरान फूड इंस्पेक्टर की टीम, चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जांच करने के बाद अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में साफ सफाई का घोर अभाव है. रसोई घर में सफाई का इंतजाम नहीं किया गया. रसोई घर का फर्श ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले कई महीनों से गंदा पड़ा हुआ है. वहीं, बेसिन डाइनिंग स्पेस में होना चाहिए और एक फ्री हैंड नल होना चाहिए. जहां छात्राएं खुद का बर्तन साफ कर सकें, लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि पनीर को लेकर शिकायत थी कि वह खराब है लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हुआ है.

इस दौरान बताया गया कि आने वाले दो माह के अंदर विद्यालय का अपना रसोई घर बनकर तैयार होने वाला है. जांच पदाधिकारी का कहना है कि जब तक रसोई घर तैयार नहीं होगा, क्या बच्चे भूखे रहेंगे. सफाई का विशेष ध्यान रखना है ताकि बरसात के दौरान विद्यार्थी बीमार न हों. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का बेहतर स्कूल में से एक है. जांच पदाधिकारी सफाई को लेकर सवाल खड़ा करें तो यह इसे लापरवाही कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें: खूंटी में जैप, पुलिस और एनसीसी सहित स्कूल छात्रों का स्वतंत्रता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास

ये भी पढ़ें: पिता की अंतिम इच्छा और गुरु दक्षिणा, एक साथ चुकाया दोनों का कर्ज! जानें, तीन भाइयों की भावनात्मक कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.