बूंदी. नैनवां में जलदाय विभाग की एक निर्माणाधीन ओवर हैड टंकी से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा मंगलवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है. पुलिस ने बुधवार को मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है.
नैनवां के टोडापोल दरवाजे के बाहर जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी से नीचे उतरते समय एक मजदूर संतुलन बिगड़ने से गिर गया. जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे को लेकर प्रथम दृष्टया बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने की बात सामने आई है. मजदूर काम करते समय बिना सेफ्टी बेल्ट ओर हेलमेट के काम कर रहे थे. वहीं टंकी के आसपास सुरक्षा को लेकर सेफ्टी जाल भी नहीं लगाया हुआ था.
पढ़ें: राजस्थान के फलोदी में पानी के हौद में गिरने से तीन बहनों की मौत
एएसआई लादूसिंह ने बताया कि निर्माणाधीन टंकी पर सिलवा गांव-नोखा (बीकानेर) निवासी बेगाराम (38) अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था. मंगलवार दोपहर मजदूर खाना खाने के लिए टंकी से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गया. जिससे गंभीर घायल होने पर साथी मजदूर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बीती रात शव को मोर्चरी में रखवा कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई.
पढ़ें: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 दबे, 2 की मौत
बुधवार को मृतक के परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनको सुपुर्द किया है. हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सहायक अभियंता भंवरलाल कुम्भकार ने बताया कि नैनवां के टोड़ापोल इलाके में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत एक हजार किलो लीटर क्षमता की 25 मीटर ऊंची टंकी का काम चल रहा था. मृतक टंकी के टॉप पर डोम का कार्य कर रहा था. दोपहर को नीचे उतरते समय बेगाराम का पैर फिसल गया. इससे वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: तमिलनाडु में मकान की छत गिरने से दो बच्चों के साथ दो महिलाओं की मौत
टंकी निर्माण स्थल पर नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम: टोड़ापोल इलाके में टंकी निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की कमी सामने आई है. मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के काम कर रहे थे. वहीं टंकी के आसपास सुरक्षा को लेकर जाल भी नहीं लगाया हुआ था. जबकि ऊंचाई पर काम करते समय सेफ्टी जाल के साथ मजदूर सेफ्टी बेल्ट ओर हेलमेट का प्रयोग करते हैं ताकि ऊंचाई से गिरने पर गंभीर चोट से बचाव हो सके. इस सबंध मे जलदाय विभाग के एक्सईएन राम रतन का कहना है कि कार्यस्थल पर मजदुरों की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम करने के निर्देश दे रखे हैं और संवेदक को यह सब करना चाहिए था.