सिरोही. जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर शिवगंज तहसील के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में संचालित मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर कार्य कर रहे श्रमिक की नीचे गिरने से मौत हो गई. पालड़ीएम थाना क्षेत्र में आम्बेश्वरजी के पास राजकीय मेडिकल में शनिवार दोपहर को चौथी मंजिल पर प्लास्टर का कार्य करते समय अचानक नीचे गिरने से श्रमिक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार श्रमिक की सुरक्षा के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. श्रमिक सिर के बल नीचे गिरा, हेलमेट नहीं होने की वजह से उसे सिर पर गंभीर चोट लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद परिजनों ने उसे एक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह दल सहित मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मृतक का शव फिलहाल राजकीय मोर्चरी में रखा हुआ है.
पढ़ें: 25 मीटर ऊंची निर्माणाधीन टंकी से गिरने से मजदूर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मेडिकल कॉलेज में है यह तीसरा हादसा: मेडिकल कॉलेज में मौजूद लोगों ने बताया कि यह अस्पताल की तीसरी घटना है. इससे पहले अस्पताल की छत पर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति के नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरी घटना में लिफ्ट से गिरने के कारण श्रमिक की मौत हो गई थी. अब शनिवार को छात्रावास भवन की चौथी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.