देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत सेलाकुई से देहरादून की तरफ आ रहे एक बाइक सवार बंशीवाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल युवक के साथियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत एक व्यक्ति की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई. थाना प्रेमनगर पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
19 वर्षीय पवन कुमार निवासी ठाकुरपुर अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल से सेलाकुई से देहरादून की तरफ आ रहा था. जिसकी मोटर साइकिल शुक्रवार की रात को बंशीवाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल पवन को उसके साथियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि वह सेलाकुई में मजदूरी का कार्य करता था. रात में काम के बाद अपने साथियों के साथ घर वापस आ रहा था. पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
12 अप्रैल की रात को 40 वर्षीय अमित का जीजा सुमित उसके घर आया. उसने दरवाजा खटखटाया. जिस पर अमित ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर बेहोश पड़ा हुआ था. जिसके बाद अमित का जीजा उसे सरकारी अस्पताल प्रेम नगर लाया,. जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया अत्यधिक शराब पीने के कारण अमित की मौत हुई है. अमित के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया.