बरेली: जनपद में सोमवार को ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन में दबकर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी सुना और देखा, वो सिसक उठा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस को अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है.
जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी हरद्वारी लाल पुत्र किशन लाल शाही थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी बुजुर्ग में साबरी बिक्र फील्ड भट्टे पर काम चल रहा था. यहां परिवार सहित एक मजदूर कुछ महीने पहले आया था. सोमवार की रात वह मिट्टी को मिक्सर मशीन में बेक करा रहा था कि तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह मशीन के नीचे चला गया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दंपत्ति की मौत, दो की हालत गंभीर
वहीं, मृतक के रिश्तेदारों ने बताया है कि कि ठेकेदार से हरद्वारी के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए कहा है ताकि उसके परिवार की गुजर-बसर हो सके. ग्रामीणों ने बताया कि मिक्सर मशीन के नीचे हरद्वारी आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक अपनी पत्नी कमला के साथ भट्टे पर मजदूरी करता था. उधर देर रात सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुनका चौकी इंचार्ज रवि दत्त शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है. परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.