फतेहपुर: जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र में बिजली के पोल पर चढ़कर वायर बदल रह मजदूर धूं-धूकर जल उठा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाइनमैन के जलते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है. वहीं, आगरा में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से होने से तीन लोग झुलस गए.
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ीपुर निवासी विनोद कुमार शहर के ज्वालागंज चौराहे बस अड्डे के पास बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था. तभी अचानक से लाइन चालू होने से युवक उसी में फंसा रह गया और देखते ही देखते धूं-धूंकर जलने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि युवक शहर में विद्युतीकरण के चल रहे काम में वायर बदलने का काम विनोद कुमार करता था. ज्वालागंज चौराहे पर शनिवार को पोल पर चढ़कर विनोद काम कर रहा था कि तभी अचानक से लाइट चालू हो गई और जिंदा जलकर मौत हो गई.
परिजन राजू ने बताया कि बबेरू के ठेकेदार ने उसे और मृतक विनोद कुमार को काम करने के लिए बुलाया था, ठेकेदार का भतीजा मौके पर मौजूद था. तिवारी नाम के सुपरवाइजर से शटडाउन लिया था. इसके बावजूद भी बिना बताए शटडाउन चालू करा दिया. सदर कोतवाल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की दर्दनाक मौत हुई है. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है.
अचानक ट्रासंफर में हुआ ब्लास्ट, गर्म तेल पड़ने से तीन लोग जुलसे
वहीं, आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से गरम तेल के छीटें पड़ने से तीन लोग झुलस गए. एसीपी लोहामंडी मंयक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा थाना के बोदला-बिचपुरी रोड स्थित एक फैक्टरी के सामने ट्रांसफार्मर लगा है. शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ. इसके बाद ब्लास्ट से ट्रांसफार्मर से निकला खौलता तेल ट्रांसफार्मर के पास कपड़े की दुकान लगाने वाले सोनू, विजय के साथ ही चाय की दुकान चलाने वाले करीम पर पड़े. गर्म तेल गिरने से लोगों की चीख निकल गई. तीनों छलांग लगाकर नाले में कूद गए. यह देखकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर पुलिस चौकी पर पहुंची पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को नाले से बाहर निकाला. झुलसे सोनू और विनय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि, करीम को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. एसीपी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है. इस बारे में डीवीवीएनएल को सूचना दे दी गई है. जिससे तकनीकी रूप से भी जांच कराई जाएगी.