ETV Bharat / state

ख़तरनाक मगरमच्छ को गोताखोर ने हाथों से पकड़ डाला, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गोताखोर ने हाथों से ख़तरनाक मगरमच्छ को पकड़ डाला जिसका पूरा वीडियो भी सामने आया है.

Kurukshetra Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
ख़तरनाक मगरमच्छ को गोताखोर ने हाथों से पकड़ डाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 1 hours ago

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गोताखोर ने हाथों से खूंखार मगरमच्छ को पकड़ डाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है.

मगरमच्छों का आतंक : कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में खूंखार मगरमच्छों ने अपना आतंक फैला रखा था. इस बीच गोताखोर परगट सिंह ने टीम के साथ मिलकर दो खूंखार मगरमच्छों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है और लोगों को मगरमच्छों के आतंक से निजात मिली है. दोनों मगरमच्छों को पकड़ने के बाद मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर भोर सैयदा में भेजा गया है.

Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
मगरमच्छ को ढूंढते गोताखोर (Etv Bharat)

पकड़े गए मगरमच्छ : परगट सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के मुर्तजापुर गांव के पास डेरे में रहने वाले परिवार ने उनको जानकारी दी थी कि यहां पर एक ड्रेन में दो मगरमच्छों को देखा है जिसके चलते लोगों में मगरमच्छों का डर बना हुआ है और वो अपने छोटे बच्चों को घरों से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. उन्होंने मगरमच्छों का वीडियो बनाकर उनके पास भेजा जिसके बाद परगट सिंह अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों मगरमच्छों को काबू किया गया. मगरमच्छों की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि कई महीने पहले भी उन्होंने यहां से मगरमच्छ पकड़े थे.

गोताखोर ने हाथों से पकड़ डाला ख़तरनाक मगरमच्छ (Etv Bharat)

डरे हुए थे ग्रामीण : ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पास ही के गांव में मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर है जहां से जल भराव के चलते वे निकलकर आसपास के गांव के तालाब में आ जाते हैं. मगरमच्छों की वजह से गांव और आसपास के क्षेत्र में काफी डर का माहौल बना हुआ था. ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के लिए भी अकेले नहीं जा रहे थे. क्रोकोडाइल के पकड़े जाने के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है.

Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
मगरमच्छ की तलाश (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
पकड़ा गया मगरमच्छ (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
हाथों से पकड़ा मगरमच्छ (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
गोताखोर ने पकड़ा क्रोकोडाइल (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
कैद में मगरमच्छ (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : दिवाली पर घर में रखी इन चीजों को तुरंत निकालें बाहर, बरसेगा धन

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गोताखोर ने हाथों से खूंखार मगरमच्छ को पकड़ डाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है.

मगरमच्छों का आतंक : कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में खूंखार मगरमच्छों ने अपना आतंक फैला रखा था. इस बीच गोताखोर परगट सिंह ने टीम के साथ मिलकर दो खूंखार मगरमच्छों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है और लोगों को मगरमच्छों के आतंक से निजात मिली है. दोनों मगरमच्छों को पकड़ने के बाद मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर भोर सैयदा में भेजा गया है.

Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
मगरमच्छ को ढूंढते गोताखोर (Etv Bharat)

पकड़े गए मगरमच्छ : परगट सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के मुर्तजापुर गांव के पास डेरे में रहने वाले परिवार ने उनको जानकारी दी थी कि यहां पर एक ड्रेन में दो मगरमच्छों को देखा है जिसके चलते लोगों में मगरमच्छों का डर बना हुआ है और वो अपने छोटे बच्चों को घरों से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. उन्होंने मगरमच्छों का वीडियो बनाकर उनके पास भेजा जिसके बाद परगट सिंह अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों मगरमच्छों को काबू किया गया. मगरमच्छों की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि कई महीने पहले भी उन्होंने यहां से मगरमच्छ पकड़े थे.

गोताखोर ने हाथों से पकड़ डाला ख़तरनाक मगरमच्छ (Etv Bharat)

डरे हुए थे ग्रामीण : ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पास ही के गांव में मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर है जहां से जल भराव के चलते वे निकलकर आसपास के गांव के तालाब में आ जाते हैं. मगरमच्छों की वजह से गांव और आसपास के क्षेत्र में काफी डर का माहौल बना हुआ था. ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के लिए भी अकेले नहीं जा रहे थे. क्रोकोडाइल के पकड़े जाने के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है.

Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
मगरमच्छ की तलाश (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
पकड़ा गया मगरमच्छ (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
हाथों से पकड़ा मगरमच्छ (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
गोताखोर ने पकड़ा क्रोकोडाइल (Etv Bharat)
Diver caught a dangerous crocodile with his hands you will be shocked after watching the video
कैद में मगरमच्छ (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : दिवाली पर घर में रखी इन चीजों को तुरंत निकालें बाहर, बरसेगा धन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.