कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है. थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने आज हजारों कार्यकर्ताओं के विशाल रोड शो के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में अरोड़ा नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान हुड्डा ने कई नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया.
कांग्रेस का बढ़ा कुनबा: पूर्व विधायक तेजबीर सिंह पुंडरी, पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि तथा जिला भाजपा कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रधान एवं हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के पूर्व प्रधान चंद्रभान गुप्ता को पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया. इन तीनों नेताओं ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की.
रोड शो के दौरान जाम: अरोड़ा के चुनावी कार्यालय बैरागी धर्मशाला से सैकड़ों वाहनों के साथ अरोड़ा का रोड शो प्रारंभ हुआ. रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने ट्रेक्टरों, कंबाइन तथा कारों के अलावा दोपहिया वाहनों के साथ भाग लिया. रोड शो में सबसे आगे एक खुले चौपहिया वाहन पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ खड़े थे. ढोल-ढमाकों के साथ यह रोड़ शो चलकर मुख्य मार्ग से होता हुआ एसडीएम कार्यालय पहुंचा. रोड़ शो के दौरान नगर में कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.
हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: नामांकन पत्र भरने के पश्चात उपस्थित विशाल जनसमूह का संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है. कांग्रेस आ रही है भाजपा जा रही है. उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है. भाजपा के 10 साल के शासनकाल का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश कांग्रेस के राज में प्रति व्यक्ति आय और विकास में नंबर एक पर था. आज बेरोजगारी व अपराध में नंबर एक पर है.
लाडवा से प्रत्याशी मेवा सिंह के नामांकन में पहुंचे हड्डा: उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में दो लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन दो लाख पदों को भरा जाएगा और युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएंगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को विजयी बनाएं. अशोक अरोड़ा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा लाडवा विधानसभा में मेवा सिंह के द्वारा आयोजित नामांकन जनसभा में जनता को संबोधित करने के लिए गए उसके बाद वह शाहाबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामकरण के लिए नामांकन भरवाने शाहबाद पहुंचे.